शुक्रवार, सितम्बर 13, 2024
शुक्रवार, सितम्बर 13, 2024

होमहिंदीबिहार में रंगदारी ना देने की वजह से हुई हत्या को साम्प्रदायिक...

बिहार में रंगदारी ना देने की वजह से हुई हत्या को साम्प्रदायिक एंगल देकर सोशल मीडिया में किया गया शेयर

Claim:

बिहार के कटिहार में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है। हाजीपुर के पास गौरक्षकों ने जमाल को बेरहमी से पीटा था। जिससे उसकी मौत हो गई। 

Verification:

ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर हो रही है जिसमें एक युवक खाट पर मृत नज़र आ रहा है। वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार के कटिहार में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है। हाजीपुर के पास कुछ कथित गोरक्षकों ने जमाल को बेरहमी से पीटा था। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 

ट्विटर पर वायरल तस्वीर को अब तक 916 यूजर्स द्वारा शेयर किया जा चुका है और 1200 बार लाइक भी किया गया है। 

देखा जा सकता है कि ट्विटर पर वायरल तस्वीर को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है। 

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने वायरल तस्वीर को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें दैनिक भास्कर और NDTV का लेख मिला। लेख पढ़ने के बाद हमने पाया कि ट्विटर पर शेयर की जा रही मॉब लिंचिंग की खबर को तोड़-मरोड़ कर शेयर किया जा रहा है।

जबकि पूरा मामला यह है कि बिहार के कटिहार जिले में रंगदारी नहीं देने के चलते कुछ लोगों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी थी। यह घटना उस दौरान की है जब मोहम्मद जमाल कुछ गायों को लेकर कुमेदपुर जा रहा था।

हमारी पड़ताल में हमने वायरल खबर को गलत पाया है। लोगों को भ्रमित करने के लिए ट्विटर पर रंगदारी की खबर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Tools Used:

  • Google Keywords Search

Result: Misleading

Most Popular