हिंदी
राहुल गांधी के ‘Rape in India’ वाले बयान को स्मृति ईरानी ने गलत तरीके से किया पेश
Claim
महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 13 दिसंबर को लोकसभा में भाषण देते वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान महिलाओं का बलात्कार करने का आह्वान किया है। स्मृति ईरानी का संसद में दिया गया बयान नीचे सुना जा सकता है।
Verification
स्मृति ईरानी राहुल गांधी के उस बयान की बात कर रही थीं जो उन्होंने झारखंड के गोड्डा में एक रैली के दौरान दिया था। राहुल गांधी ने मंच से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए देश में बढ़ रहे बलात्कार के मामलों की बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम ‘Make in India’ लेकर आए लेकिन अब आप जहां भी देखो वहां है ‘Rape in India’। राहुल गांधी का पूरा बयान नीचे सुना जा सकता है।
अपने बयान में राहुल गांधी ने कहीं भी ये नहीं कहा कि भारत में आकर महिलाओं का बलात्कार करना चाहिए।
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044)