Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim:
कुछ मुस्लिम महिलाएं आपस में लड़ाई में इतना ज्यादा मगन हो गई कि लड़ते-लड़ते बच्चे को बार-बार पटक देती है, क्या यह बच्चा असली है या फिर कोई खिलौना?
Is that a real kid she dropped and picked and dropped again? Wtf
pic.twitter.com/pQj9eUExxs— Yogini (@aanchalator) October 28, 2019
Verification:
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रही है। वायरल वीडियो में कुछ मुस्लिम महिलाएं सड़क पर इस कदर लड़ रही हैं जिसमें 2 महिलाएं तो अपने बच्चे को ही बार-बार नीचे पटक देती हैं। सोशल मडिया पर इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि क्या सचमुच ये महिलाएं अपने बच्चे को बार बार सड़क पर पटक रही है। ट्विटर पर यह वीडियो अब तक 906 लोगों द्वारा शेयर की जा चुकी है और 1500 बार लाइक भी की गई है।
Islamic #Taqqya journos… @RanaAyyub @shahid_siddiqui@_sabanaqvi @zainabsikander@iamrana @khanumarfa @AzmiShabana @ReallySwara@cjwerleman @realchrissyg @daniellecitron @nytimes@bdutt
Is that a real kid she dropped and picked and dropped again? Wtf
pic.twitter.com/XTMGHk656W— Nagendra RS (@NagendraRs) October 28, 2019
RT aanchalator: Is that a real kid she dropped and picked and dropped again? Wtf
pic.twitter.com/jzxQ9udIa6— jelyn (@ujennei) October 29, 2019
कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमने वायरल वीडियो को खंगाला जहां हमें इससे संबंधित कई परिणाम मिले। Mail Online और Khaleej Times के लेख से हमने वायरल वीडियो को सऊदी अरब का पाया है जबकि सड़क पर लड़ाई लड़ रही मुस्लिम महिलाओं की यह वीडियो 1 साल पुरानी सितंबर 2018 की है।
YouTube खंगालने पर AkademiPortal नामक चैनल और Russian Bots for Trump पर हमें वायरल हो रहा वीडियो मिला जो कि सितंबर 2018 को अपलोड किया गया था।
सड़क पर लड़ाई लड़ रही मुस्लिम महिलाओं की वीडियो को हमारी पड़ताल में हमने 1 साल पुरानी सितंबर 2018 का पाया है। सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित करने के लिए पुरानी वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Tools Used:
Result: Old Video
पाठकों के लिए विशेष– यदि आपको हमारे लेख में किसी भी प्रकार की त्रुटि नज़र आती है या फिर किसी भी सन्देश या समाचार को लेकर भ्रम की स्थिति में हैं तब सटीक और सही जानकारी पाने के लिए हमें checkthis@newschecker.in पर मेल कर सकते हैं।
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022