JNU में छात्रों की झड़प, लेफ्ट पार्टी से जुड़े छात्रों ने ABVP छात्रों को एडमिशन प्रक्रिया को खोलने की बात करने पर पीटा, लेफ्ट के छात्र एडमिशन प्रक्रिया को रद्द करना चाहते है।
This triggered clashes in #JNU campus. Students associated with Left parties bashed up #ABVP members when they were facilitating admission process. Students from #Left parties wanted to cancel admission process in #JNUpic.twitter.com/qwmEg8q8C2
सोशल मीडिया पर कुछ युवकों की झड़प का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था, जहां वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को पीटते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा था कि पीटने वाला युवक लेफ्ट पार्टी से है और मार खाने वाला युवक ABVP सदस्य है। जबकि कुछ सहयोगियों की सहयता से पता चला कि वीडियो में लाल कमीज में पीटने वाला युवक ABVP सदस्य Sharvinder है।
और इसी से पता चला कि मार खाने वाला युवक लेफ्ट विंग की पार्टी AISA से विवेक पांडेय है जिससे बाद में CNNnews18 की रिपोर्टर ज़ेबा वारिस ने भी बात की।
Just spoke to Vivek Pandey- student who can be seen in this viral video being beaten up.
He tells @CNNnews18 that he is a member of AISA and not ABVP and he was attacked by them
पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर दावा किया है कि नासा ने सूर्य की आवाज को रिकाॅर्ड किया है। जिसकी आवाज़ को बारीकी से सुनने पर “ૐ ” ध्वनि सुनाई देती है।
इस दौरान नासा द्वारा ट्विटर पर किये गए एक पोस्ट में सूर्य से निकलने वाली ध्वनि को अपलोड करते हुए बताया गया है कि सूर्य भी शांत नहीं रहता है, बताया गया कि सूर्य कम ध्वनि पैदा करता है जो दिल की धड़कन की तरह होती है।
The Sun is not silent. The low, pulsing hum of our star’s heartbeat allows scientists to peer inside, revealing huge rivers of solar material flowing, along with waves, loops and eruptions. This helps scientists study what can’t be seen. Listen in: https://t.co/J4ZC3hUwtLpic.twitter.com/lw30NIEob2
इसके बाद सूर्य से निकले वाली ध्वनि पर नासा द्वारा प्रकाशित हुआ एक लेख प्राप्त हुआ जहां यह बताया गया है कि सूर्य की आवाज में हम केवल तरंगों को सुन सकते हैं न कि किसी ध्वनि को। साथ ही नासा ने भी इस बारे में कोई दावा या खुलासा नहीं किया।
अमेरिका और ईरान के विवादों के चलते ईरान में यूक्रेन का विमान क्रैश हो गया जिसमें 180 यात्री सवार थे। हादसे में सभी यात्रियों की मौत हो गई। जिसके बाद यूएस (US) के एरिजोना (Arizona) से Republican Member Paul Gosar ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। वायरल तस्वीर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी (Hassan Rouhani) की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर शेयर की है।
लेकिन India Today और Economic Times की वेबसाइट पर प्रकाशित लेख से पता चला की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है। असल में तस्वीर ASEAN Summit के दौरान की है और यह समिट Nusa Dua, Bali में हुआ था।
बराक ओबामा और डॉ मनमोहन सिंह की यह तस्वीर 18 नवंबर, 2011 यानि 8 साल पुरानी है
ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि मेघना गुलज़ार की फिल्म ‘छपाक’ में असली गुनहगार नदीम खान, जिसने लक्ष्मी अग्रवाल पर तेज़ाब फेंका, उसका नाम बदलकर राजेश कर दिया गया है। इस दावे को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।
The Ways Of Bollywood: In Deepika Padukone-Starer Chhapaak, Acid Attacker Naeem Khan Said To Have Become ‘Rajesh’ https://t.co/XPctp0rqdL via @swarajyamag
जबकि ट्रेलर देखने पर पता चला कि जिस लड़के की तस्वीर को फिल्म में राजेश बता कर गुनहगार बताया जा रहा है। वह असल में उसका स्कूली दोस्त राजेश है।
नीचे दी गयी तस्वीर में जो कलाकार दीपिका के साथ दिख रहा है वो अंकित बिष्ट है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक अंकित बिष्ट इस फिल्म में राजेश का किरदार निभा रहे हैं। ऊपर तस्वीर में दीपिका और अंकित दोनों को देखकर पता लगाया जा सकता है कि ये दोनों स्कूली बच्चे बने हैं जबकि लक्ष्मी अग्रवाल पर जिस नईम ने तेज़ाब फेंका था उसकी उम्र 32 साल थी। यानि कि फिल्म में राजेश वो शख्स नहीं है जिसने माल्ती पर तेज़ाब फेंका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नईम का नाम फिल्म में बशीर खान उर्फ बब्बू रखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की चपेट में आने के बाद से सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक महिला कंगारू को गले लगाते हुए नज़र आ रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ‘दिल को छू लेने वाली तस्वीर’ #Pray for Australia
जबकि the dodo और Bored Panda पर प्रकाशित लेख के मुताबिक वायरल हो रही तस्वीर 3 साल पुराना यानि 10 जून, 2016 की है। दरअसल अबीगैल ने इस कंगारू का रेस्क्यू कर उसे पाल कर बड़ा किया है। उन्होंने इस कंगारू का रेस्क्सू 5 महीने का था तब किया और उसे पाल-पोसकर बड़ा किया है।
ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीरें किसी रेलवे प्लेटफॉर्म की लग रही है। तस्वीरों में बक्से रखे नज़र आ रहे हैं और रस्सी से उस जगह को बांधकर ब्लॉक भी किया हुआ है। साथ ही वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर के बीच 50 गज़ जगह में मुसलमानों ने रस्सी बांध कब्ज़ा कर रखा है। जिसके अंदर कोई नहीं जा सकता है, ये जगह नमाज़ पढ़ने के लिए आरक्षित की गई है और 2-3 बक्से रखे हैं। जहां लिखा है “इनके अंदर नमाज़ का सामान रखा है। इसके ऊपर बैठना मना है”।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मे प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच के बीच 50 गज जगह मे मुसलमानो ने रस्सी बांध कब्जा कर रखा है। जिसके अंदर कोई नही जा सकता,
ये जगह नमाज पढ़ते के लिए आरक्षित की गई है और 2-3 बख्से रखे है जहाँ लिखा है “इनके अंदर नमाज का सामान रखा है। इसके ऊपर बैठना मना है।” pic.twitter.com/uitXQ0HBXc
जबकि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के SHO और Nitin Chaudhary PRO North Railways से बात करने पर उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों में कोई सच्चाई नहीं है। और न ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर मुस्लिमों द्वारा नामाज़ पढ़ने के लिए कोई कब्ज़ा किया गया है।
साथ ही साथ newschecker की ग्राउंड रिपोर्ट में भी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाकर प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को बारीकी से देखा। जहां वायरल तस्वीरों से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिले।
फेक ख़बरों और तस्वीरों को पहचानना बेहद आसान है, जरूरत है तो बस थोड़ा-सा जागरुक रहने की। फेक न्यूज से लड़ने के लिए हमारा साथ दें। Newschecker सोशल मीडिया पर भी मौजूद हैं, फेक न्यूज़ से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हमें टैग करें।