अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नौकरी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का नहीं है। बल्कि यह वीडियो लखनऊ में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आये अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को देखने पहुंची उत्साहित भीड़ पर पुलिस के लाठीचार्ज का है।
वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि "बाबा बुद्धेश्वर धाम आते हैं ये... रोज आते हैं ये...". हमारी पड़ताल के अनुसार उपरोक्त जानकारी के आधार पर Google पर मौजूद श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर की तस्वीरों का वायरल वीडियो के एक दृश्य से मिलान किया. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वीडियो लखनऊ स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का है.
सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग दंपति के पार्थिव शरीर की तस्वीर मार्मिक दावे के साथ वायरल है। दावा किया गया है कि ये लखनऊ के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल थे, जिन्होंने बेटों की अनदेखी के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। साथ में ये भी कहा जा रहा कि इस दंपति के बेटे विदेश में रहते थे और उन्होंने अपने माता-पिता के अंतिम संस्कार में भी आना जरूरी नहीं समझा।
सोशल मीडिया पर लखनऊ के एक स्कूल में हुए नाटक मंचन का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में भारत माता का पोशाक पहनी हुई एक बच्ची नज़र आ रही है, जिसके सिर पर से कुछ बच्चे भारत माता का मुकुट उतारकर उस पर सफेद कपड़ा बांधते नज़र आ रहे हैं।
जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर लोग आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के लुलु मॉल में इस फिल्म को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. वायरल हो रहा यह वीडियो किसी शॉपिंग मॉल का है जो भीड़ से खचाखच भरा नजर आ रहा है. मॉल के हर फ्लोर पर सैकड़ों लोग खड़े हैं.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के लुलु मॉल में हिंदुओं ने नमाज़ पढ़ी थी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि यूपी पुलिस ने नमाज़ पढ़ने के आरोप में सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक और गौरव गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इन युवकों ने नमाज़ पढ़कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा था।
बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि लखनऊ के मलिहाबाद में आयोजित जनसभा के दौरान लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को पीटकर मंच से नीचे गिरा दिया
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि 'लखनऊ मेट्रो में आगामी बसपा सरकार के पोस्टर अभी से लगना शुरू हो गए हैं।' वायरल तस्वीर लखनऊ मेट्रो के विज्ञापन के रूप में शेयर की गई है जिसपर लिखा है, ‘बसपा के कानूनराज से, महिलाएं सुरक्षित आज से।’
Recent Comments