Authors
Claim:
गूगल (Google) ने भारत को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 5900 करोड़ रूपए दान दिए हैं।
जानिए क्या है वायरल दावा:
वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए देश की अलग-अलग हस्तियां मदद के लिए आगे आई हैं। ऐसे में हमारे आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक यूज़र टिक टॉक की एक वीडियो क्लिप की सत्यता प्रमाणित करने का अनुरोध किया है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि गूगल (Google) के सीईओ (CEO) Sundar Pichai ने भारत को 5900 करोड़ रूपए दान किए हैं।
Verification:
देश में वैश्विक महामारी (COVID-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है। इनमें से अबतक 156 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से 56 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा सरकार के अनुसार आज कोरोना पॉजिटिव के आठ नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 43 हो गई है। इनमें से 13 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
8 more #COVID19 cases reported today in Haryana of which 5 are from Gurugram and 3 from Nuh. Total cases in the state till now are 43(13 discharged): Haryana Government
— ANI (@ANI) April 3, 2020
देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है।
Real hero Google CEO Sundar pichai Indian man for Coronavirus he donated 5900 cr for India| really great am truly big fan of Sundar pichai pic.twitter.com/r57p81d9Fe
— ASG01 (@rocksatish448) April 2, 2020
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे को हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें CNN Business और News18 का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने घातक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 6,000 करोड़ रूपए से ज्यादा की घोषणा की है।
पिचाई ने विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व की 100 से अधिक सरकारी एजेंसियों के लिए करीब 1800 करोड़ की सहायता की है। इसके अलावा 150 करोड़ रूपए सामुदायिक वित्तीय संस्थानों एवं गैरसरकारी संगठनों को 2500 करोड़ छोटे एवं मध्यम उद्यमों को उपलब्ध कराने की घोषणा की है। जबकि 1500 करोड़ रूपए के निवेश कोष से दुनियाभर के गैर सरकारी संगठनों और वित्तीय संस्थानों की मदद करना है।
Google is donating $800 million to help with the coronavirus crisis
Google CEO Sundar Pichai Commits $800 Million to Support SMBs, Health Workers Amid COVID-19 Pandemic
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तथ्यों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खतरनाक वायरस कोरोना से लड़ने के लिए भारत को 5900 करोड़ रुपए की मदद नहीं की है।
Tools Used:
Google Keywords Search
Media Reports
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)