Authors
सोशल मीडिया पर चार तस्वीरों का एक कोलार्ज वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में मौलाना को एक छात्रा के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मौलाना छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
नीचे देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
इस दावे को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।
Fact Checking/Verification
छात्रा के साथ मौलाना की वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरू किया। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कोई परिणाम नहीं मिला।
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें एक YouTube वीडियो का लिंक मिला। यह वीडियो BD-TECH NEWS नामक चैनल पर 7 सितंबर, 2019 को अपलोड की गई थी।
इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह एक बांग्लादेश की शॉर्ट फिल्म है। यह पूरी वीडियो बांग्ला भाषा में है।
अधिक खोजने पर हमें 11 मार्च, 2019 की एक फेसबुक पोस्ट मिली।
Conclusion
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर बांग्लादेश की एक शॉर्ट फिल्म से ली गई है। लोगों को भ्रमित करने के लिए एक साल पुरानी शॉर्ट फिल्म के स्क्रीनशॉट को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Misleading
Our Sources
Facebook https://www.facebook.com/obakmama/videos/413855232521449
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in