Authors
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक पाखंडी बाबा को एक युवती के साथ गलत हरकत करते हुए पकड़ा गया है।
वायरल वीडियो में एक बाबा जैसा दिखने वाला व्यक्ति एक युवती के साथ लेटा हुआ नज़र आ रहा है और इसका एक लड़के द्वारा विरोध करने पर युवती वहां से चली जाती है। इसके बाद बाबा लड़के को धमकी देने लगता है कि उसकी पहुँच बहुत ऊपर तक है।
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘पाखंडी बाबा लड़की के साथ गलत काम करते हुए। ऐसे बाबा को सजा होनी चाहिए। यह वीडियो आज कल बहुत वायरल हो रहा है। पता नहीं किस जगह का है।’
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
24 दिसंबर 2021 को hindi.news18.com द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, बीते 17-19 दिसम्बर को हरिद्वार में तथाकथित धर्म संसद का आयोजन किया गया था। बतौर लेख, इस धर्म संसद में एक धर्म विशेष को लेकर साधु-संतों ने आपत्तिजनक भाषण दिए और धर्मगुरुओं द्वारा धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने, एक धर्म विशेष के प्रधानमंत्री न बनने देने, धर्म विशेष की आबादी ना बढ़ने देने और कॉपी-किताब त्यागने जैसी बातें कही गई।
27 दिसंबर 2021 को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अपमानजनक बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महराज कालीचरण पर भड़क गए और कहा कि ‘अगर किसी पाखंडी को लगता है कि वो राष्ट्रपिता को गाली देकर समाज मे जहर फैलाने में सफल हो जाएगा तो यह उसकी भूल है।’
इसी बीच एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक पाखंडी बाबा को एक युवती के साथ गलत हरकत करते हुए पकड़ा गया है।
Fact Check/Verification
एक पाखंडी बाबा को एक युवती के साथ गलत हरकत करते हुए पकड़ा गया दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए, हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया, लेकिन हमें इस वीडियो से संबंधित कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली।
इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए शेयर किए गए वीडियो को फेसबुक पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें 2 जनवरी, 2022 को Suren RANGA द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। प्राप्त वीडियो को पूरा देखने के बाद पता चला कि यह वही वीडियो है, जिसे ‘एक पाखंडी बाबा को एक युवती के साथ गलत हरकत करते हुए पकड़ा गया है’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
प्राप्त पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, वीडियो देखने वाले सभी दर्शको से अनुरोध है कि कृपया अंधविश्वास से दूर रहें, अपने परिवार को भी इनसे दूर रखें। इस काल्पनिक वीडियो को बनाने का उद्देश्य केवल ढोंग और पाखंड से दूर रहने के लिया जागरूकता फैलाना है, तंत्र के नाम पर लोग आपका शोषण कर सकते हैं।’
प्राप्त पोस्ट के डिस्क्रिप्शन को पढ़ने के बाद मालूम हुआ कि ‘एक पाखंडी बाबा को एक युवती के साथ गलत हरकत करते हुए पकड़ा गया है’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह वीडियो जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया एक काल्पनिक वीडियो है। इसके बाद जब हमने Suren RANGA के फेसबुक पेज को खंगाला तो पता चला कि इस फेसबुक पेज पर इस तरह के बहुत से स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं।
Read More: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘एक पाखंडी बाबा को एक युवती के साथ गलत हरकत करते हुए पकड़ा गया है’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो जागरूकता के लिए बनाया गया है। इसका वास्तविक घटना से कोई सम्बंध नहीं है।
Result: Misleading
Our Sources
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in