Authors
Claim
अयोध्या में दीपोत्सव के बाद दीयों से तेल इकट्ठा करती बच्ची।
Fact
यह तस्वीर इस साल हुए दीपोत्सव से संबंधित नहीं है बल्कि कई साल पुरानी है।
इस साल फिर दिवाली पर अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में 22 लाख 23 हजार दिए जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। कहीं इस दीपोत्सव की वाह वाही हो रही है तो कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं, इसी क्रम में एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है।
इस तस्वीर में दिख रहा है कि एक छोटी सी बच्ची बुझे हुए दीयों में से तेल इक्कट्ठा कर रही है।
दिवाली के बाद से इस तस्वीर को विभिन्न फेसबुक अकाउंट से साझा किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा जा रहा है कि ‘कितने भी दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बना लो, ये तस्वीर हमेशा समाज को मुँह चिढ़ाती रहेगी।’ इस समय पर इस तस्वीर को विभिन्न फेसबुक और X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से इस तरीके से साझा किया जा रहा है जिससे लग रहा है जैसे यह तस्वीर इस दिवाली दीपोत्सव की ही है।
हालाँकि अपनी जांच में हमने पाया कि यह तस्वीर इस दीपोत्सव से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि कई साल पुरानी है जो पिछले चार सालों से दिवाली के बाद दीपोत्सव से जोड़कर वायरल होने लगती है।
Fact Check/Verification
इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, हमने पाया कि पिछले चार सालों में इस तस्वीर को बहुत से फेसबुक अकाउंट से साझा किया गया है। पड़ताल के दौरान हमें 29.10.2019 का एक X पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) मिला, जिसमें इस तस्वीर को उस साल हुए दीपोत्सव की आलोचना में साझा किया गया था। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, “अयोध्या में 500,000 मिट्टी के दीपक जलाने के लिए 20,000 लीटर तेल का उपयोग किया गया है, जिसकी कुल लागत 133 करोड़ है। यहां एक गरीब लड़की घर ले जाने के लिए इन दीयों से थोड़ा सा तेल इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। उसकी आँखों में डर देखो। क्या यही हमारी रामराज्य की कल्पना है?”
इस पोस्ट की तारीख़ से साफ़ हो जाता है कि यह तस्वीर हालिया नहीं है बल्कि पिछले चार सालों से इंटरनेट पर मौजूद है।
Conclusion
अयोध्या में दीयों से तेल इक्कठा करती बच्ची की तस्वीर चार सालों से इंटरनेट पर मौजूद है लेकिन सोशल मीडिया पर इसे इस तरह से साझा किया जा रहा जैसे यह इस साल हुए दीपोत्सव की हो।।
Result: Missing Context
Our Sources
Rahul Pandita X account: Post on 29th Oct,2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z