Authors
Claim
पोलिंग बूथ पर महिला का हाथ पकड़कर वोट कराया जा रहा है, लेकिन चुनाव आयोग चुप है। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।
Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो ‘ट्राईकलर न्यूज़ नेटवर्क’ नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 22 मई 2019 को अपलोड किये गए एक वीडियो में मिला। करीब एक मिनट लंबे इस वीडियो में नज़र आता है कि पोलिंग एजेंट के रूप में दिख रही महिला, अन्य मतदाताओं के साथ भी ईवीएम रखे स्थान पर जाना जारी रखती है और उन्हें अपने निर्देशानुसार मतदान कराती है।
जांच में आगे वायरल क्लिप के साथ साल 2019 में शेयर किए गए कई फेसबुक पोस्ट्स भी प्राप्त हुए, जिन्हें यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
यह वीडियो क्लिप पांच साल पहले वनइंडिया तमिल द्वारा डेलीमोशन वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया था।
पड़ताल में हमें वायरल वीडियो के साथ 15 मई, 2019 को शेयर किए गए कई एक्स पोस्ट भी प्राप्त हुए, जिन्हें यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
हालाँकि, जांच में हम वायरल वीडियो का सटीक समय और स्थान नहीं ढूंढ पाए। लेकिन हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो साल 2019 या उससे पहले का है और इस वीडियो का सम्बन्ध हालिया लोकसभा चुनाव से नहीं है।
Result: Missing Context
Sources
YouTube Video By Tricolour News Network, Dated May 22, 2019
X Post shared by @VinodSharmaView, @Rita_Banerji and @dipumdesai on May 15, 2019.
Facebook Post By @gujaratgauravnews and @DuggalNewstyleparrucchiereindianotrani.
Video by One India Tamil.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z