शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact CheckFact Check: क्या ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद लंदन स्थित अक्षरधाम...

Fact Check: क्या ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद लंदन स्थित अक्षरधाम मंदिर गए कीर स्टार्मर? पुराना वीडियो वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
ब्रिटेन के नए पीएम ने लंदन के अक्षरधाम मंदिर जाकर अपनी पारी की शुरुआत की.

Fact
यह वीडियो कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद का नहीं है.

सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक मंदिर में दर्शन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि “ब्रिटेन के नए पीएम ने लंदन के अक्षरधाम मंदिर जाकर अपनी पारी की शुरुआत की”. 

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो किएर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद का नहीं, बल्कि चुनाव प्रचार के दौरान लंदन के किंग्सबरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर जाने के समय का है. 

गौरतलब है कि बीते 5 जुलाई को ब्रिटेन के चुनाव परिणाम घोषित हुए, जिसमें कीर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता हासिल की. इस चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को जबरदस्त हार मिली. 650 सीटों में 412 सीटों पर लेबर पार्टी ने जीत हासिल की, जबकि सिर्फ 121 सीटें ही कंजर्वेटिव पार्टी जीत सकी.

वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 19 सेकेंड का है, जिसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर मंदिर में पूजा अर्चना करते और लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वे लोगों को संबोधित करते भी नजर आ रहे हैं. 

इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ब्रिटेन के नए पीएम ने लंदन अक्षरधाम मंदिर जाकर अपनी पारी की शुरुआत की. विश्व पटल पर सनातन की होड़ ये मोदी जी के कारण ही सम्भव हो पायी है”. 

कीर स्टार्मर

Courtesy: X/kanganaranautin

Fact Check/Verification

Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो वीडियो के अंत में हमें श्री स्वामीनारायण मंदिर किंग्सबरी लिखा हुआ दिखाई दिया. इसलिए हमने सबसे पहले उक्त मंदिर की वेबसाइट को खंगाला.

मंदिर की वेबसाइट पर हमें 29 जून 2024 को प्रकाशित आर्टिकल मिला, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्यों वाली तस्वीरें मौजूद थी. इस आर्टिकल में बताया गया था कि 28 जून 2014 को कीर स्टार्मर ने श्री स्वामी नारायण मंदिर के दर्शन किए. इसके अलावा उन्होंने मंदिर में मौजूद रहे लोगों को संबोधित भी किया.

Courtesy: swaminarayangadi

इसके अलावा मंदिर की वेबसाइट पर कीर स्टार्मर के दौरे वाली अन्य तस्वीरें भी मौजूद थी. जिनमें वायरल वीडियो में मौजूद सभी दृश्यों को देखा जा सकता है.

Courtesy: swaminarayangadi

हमें मंदिर के इंस्टाग्राम अकाउंट से 29 जून 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो भी मिला.

Courtesy: ig/sgadilondon

इसके अलावा, हमें इससे जुड़ी तस्वीर कीर स्टार्मर के X हैंडल पर भी मिली, जो 28 जून 2024 को शेयर की गई थी.

Courtesy: X/Keir_Starmer

जांच में हमें न्यूज वेबसाइट द इंडिपेंडेंट की वेबसाइट पर भी 28 जून 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी किंग्सबरी स्थित मंदिर के दर्शन वाली तस्वीर मौजूद थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि चुनाव प्रचार के दौरान लेबर नेता किएर स्टार्मर किंग्सबरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर गए, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

Courtesy: the independent

हमारी अभी तक की जांच में यह तो स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद का नहीं, बल्कि चुनाव प्रचार के दौरान का है.

इसके बाद हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या वे प्रधानमंत्री बनने और कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद किसी मंदिर गए थे? इसके लिए हमने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को खंगाला तो पाया कि 5 जुलाई को चुनाव परिणाम आने के बाद वे परंपरा अनुसार ब्रिटेन के राज परिवार के मुखिया किंग चार्ल्स 3 से मिलने गए और उन्होंने किंग के सरकार बनाने के अनुरोध को स्वीकार किया. इस तरह वे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए.

Courtesy: X/RoyalFamily

इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर अपना पहला भाषण दिया और वहां मौजूद लोगों से मुलाक़ात की. 

Courtesy: X/10DowningStreet

भाषण देने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष से बात की. फिर उन्होंने 6 जुलाई को अपनी कैबिनेट की पहली मीटिंग में भाग लिया. 

Courtesy: X/10DowningStreet

इसके अलावा हमें कीर स्टार्मर और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक X अकाउंट पर 5 जुलाई के बाद की ऐसी कोई तस्वीर या वीडियो नहीं मिली. जिसमें यह दिखाया गया हो कि प्रधानमंत्री स्टार्मर किसी मंदिर में गए हों.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने के बाद का नहीं, बल्कि चुनाव प्रचार के दौरान का है.   

Result: False

Our Sources
Images available on swami swaminarayan mandir website
Video uploaded by swami swaminarayan mandir IG account on 29th June 2024
Tweet by kier starmer X account on 28th June 2024
Tweets by UK Prime Minister X account
Tweet by Royal Family X account on 5th July 2024

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular