सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जा करने के बाद एक तालिबानी लड़ाके ने बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मार ली.
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीरों और वीडियोज की बाढ़ सी आ गई है. अफ़ग़ानिस्तान में स्थापित तालिबानी शासन, एक तरफ जहां अफ़ग़ानिस्तानी नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है, तो वहीं बाकी के कई देशों में तालिबानी शासन को लेकर एक भयग्रस्त कौतूहल का माहौल बना हुआ है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स तालिबानी शासन के खिलाफ मुखर होकर लिख रहे हैं, तो वहीं तमाम यूजर्स तस्वीरों और वीडियो के सहारे तालिबान की वर्तमान तथा पूर्व में की गई क्रूरता की चर्चा कर रहे हैं.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में कथित तौर पर एक तालिबानी लड़ाके द्वारा बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मारते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, एक तालिबानी लड़ाके ने बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मार ली.
Fact Check/Verification
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, एक तालिबानी लड़ाके द्वारा बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मार लेने के दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा. एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढ़ने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

La Neta Noticias नामक एक मेक्सिकन वेबसाइट द्वारा वायरल वीडियो को लेकर 6 फरवरी, 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के हिंदी रूपांतरण के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मार ली. हालांकि वायरल वीडियो में खुद को गोली मारते दिख रहे व्यक्ति या वीडियो के स्थान, समय आदि को लेकर पूरी रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Periódico AM Noticias नामक एक अन्य मेक्सिकन मीडिया संस्थान द्वारा वायरल वीडियो को लेकर 6 फरवरी, 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो में खुद को गोली मारते दिख रहे व्यक्ति वीडियो के स्थान, समय आदि को लेकर पूरी रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि उपरोक्त रिपोर्ट्स में ‘Live Leak’ को श्रोत बताते हुए रिपोर्ट्स प्रकाशित की गई है. बता दें कि Live Leak इंटरनेट पर हिंसक तथा प्रतिबंधित कंटेंट पब्लिश करने के लिए जाना जाता था, लेकिन हाल ही में वेबसाइट के संस्थापक Hayden Hewitt ने वेबसाइट को बंद करने की घोषणा की थी. इसके बाद ‘Live Leak’ को ‘ItemFix’ नामक वेबसाइट के रूप में नए सिरे से लांच किया गया.
चूंकि ‘Live Leak’ का संचालन बंद हो चुका है, इसलिए हमें वेबसाइट द्वारा वीडियो को लेकर प्रकाशित असल जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी.
ट्विटर एडवांस्ड सर्च समेत अन्य एडवांस्ड टूल्स का प्रयोग करने पर हमें वायरल वीडियो को लेकर पूर्व में शेयर किये गए कई पोस्ट्स भी प्राप्त हुए.
Conclusion
हालांकि वायरल वीडियो के असल स्थान, समय आदि को लेकर हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई, लेकिन हमारी पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, एक तालिबानी लड़ाके द्वारा बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मार लेने के दावे के साथ शेयर किया गया यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, बल्कि यह वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Result: Misplaced Context
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]