Wednesday, December 24, 2025

Fact Check

क्या अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जा करने के बाद एक तालिबानी लड़ाके ने बंदूक लोड करते समय खुद को मारी गोली?

Written By Saurabh Pandey
Aug 25, 2021
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जा करने के बाद एक तालिबानी लड़ाके ने बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मार ली.

https://twitter.com/RGVzoomin/status/1430038742123769862

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीरों और वीडियोज की बाढ़ सी आ गई है. अफ़ग़ानिस्तान में स्थापित तालिबानी शासन, एक तरफ जहां अफ़ग़ानिस्तानी नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है, तो वहीं बाकी के कई देशों में तालिबानी शासन को लेकर एक भयग्रस्त कौतूहल का माहौल बना हुआ है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स तालिबानी शासन के खिलाफ मुखर होकर लिख रहे हैं, तो वहीं तमाम यूजर्स तस्वीरों और वीडियो के सहारे तालिबान की वर्तमान तथा पूर्व में की गई क्रूरता की चर्चा कर रहे हैं.

इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में कथित तौर पर एक तालिबानी लड़ाके द्वारा बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मारते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, एक तालिबानी लड़ाके ने बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मार ली.

Fact Check/Verification

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, एक तालिबानी लड़ाके द्वारा बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मार लेने के दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा. एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढ़ने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

बंदूक लोड करते समय खुद को गोली

La Neta Noticias नामक एक मेक्सिकन वेबसाइट द्वारा वायरल वीडियो को लेकर 6 फरवरी, 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के हिंदी रूपांतरण के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मार ली. हालांकि वायरल वीडियो में खुद को गोली मारते दिख रहे व्यक्ति या वीडियो के स्थान, समय आदि को लेकर पूरी रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Periódico AM Noticias नामक एक अन्य मेक्सिकन मीडिया संस्थान द्वारा वायरल वीडियो को लेकर 6 फरवरी, 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो में खुद को गोली मारते दिख रहे व्यक्ति वीडियो के स्थान, समय आदि को लेकर पूरी रिपोर्ट में कोई जानकारी नहीं दी गई है.


गौरतलब है कि उपरोक्त रिपोर्ट्स में ‘Live Leak’ को श्रोत बताते हुए रिपोर्ट्स प्रकाशित की गई है. बता दें कि Live Leak इंटरनेट पर हिंसक तथा प्रतिबंधित कंटेंट पब्लिश करने के लिए जाना जाता था, लेकिन हाल ही में वेबसाइट के संस्थापक Hayden Hewitt ने वेबसाइट को बंद करने की घोषणा की थी. इसके बाद ‘Live Leak’ को ‘ItemFix’ नामक वेबसाइट के रूप में नए सिरे से लांच किया गया.

चूंकि ‘Live Leak’ का संचालन बंद हो चुका है, इसलिए हमें वेबसाइट द्वारा वीडियो को लेकर प्रकाशित असल जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी.

ट्विटर एडवांस्ड सर्च समेत अन्य एडवांस्ड टूल्स का प्रयोग करने पर हमें वायरल वीडियो को लेकर पूर्व में शेयर किये गए कई पोस्ट्स भी प्राप्त हुए.

https://twitter.com/timrevoul/status/1099766598070689792?lang=pl

https://twitter.com/JohnLeoNo1087/status/1109137826371854336

Instagram will load in the frontend.


Conclusion

हालांकि वायरल वीडियो के असल स्थान, समय आदि को लेकर हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई, लेकिन हमारी पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, एक तालिबानी लड़ाके द्वारा बंदूक लोड करते समय खुद को गोली मार लेने के दावे के साथ शेयर किया गया यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, बल्कि यह वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.


Result: Misplaced Context


Our Sources

La Neta Noticias

Periódico AM Noticias


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
ifcn
fcp
fcn
fl
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

20,658

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage