शनिवार, अप्रैल 27, 2024
शनिवार, अप्रैल 27, 2024

होमFact CheckFact Check: वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति यूपी के सीएम योगी...

Fact Check: वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं हैं, यहां जानें सच

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Claim

बागेश्वर धाम पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को वहां से बाहर निकाल दिया गया।

Fact
यह दावा गलत है। वीडियो नितिन गडकरी की सभा का है। इसमें नज़र आ रहे शख्स योगी आदित्यनाथ नहीं है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें भगवा रंग पहने हुए एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को वहां से बाहर निकाल दिया गया। वीडियो में भगवा वस्त्र धारण किए एक व्यक्ति को भरी सभा से बाहर निकाला जा रहा है।

Courtesy: Facebook/Varun Thakur
Courtesy: Instagram/prajapati_ji_9125

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें दावे की पुष्टि करती कोई भी प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। फिर एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर लगभग एक महीने पहले अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। 


वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मध्यप्रदेश के ओरछा में हुई एक सभा का वीडियो है। वीडियो में भगवा कपड़ा पहने नज़र आ रहे शख्स को ‘नकली योगी’ बताया गया है। 

इस खबर को News24 समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया है। इन खबरों में भी वीडियो को नीतिन गडकरी की सभा का बताया गया है।

 

गौरतलब है कि केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी बीते 23 जनवरी को मध्य प्रदेश के ओरछा गए थे। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। 

अधिक जानकारी के लिए हमने बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी से संपर्क किया। उन्होंने बागेश्वर धाम में इस तरह की कोई घटना होने से साफ इंकार किया। उन्होंने हमें बताया, “यह वीडियो बागेश्वर धाम का नहीं है। बागेश्वर धाम में सभी का सम्मान होता है। यहां भगवा कपड़ा पहने व्यक्ति को इस तरह से निकाले जाने की बात अफवाह है।”  

यह भी पढ़ें: Fact Check: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में करेंगे पदयात्रा? यहां पढ़ें सच

Conclusion

कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि बागेश्वर धाम से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बाहर निकाले जाने का दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो नितिन गडकरी की एक सभा का है।

Result: False

Our Sources

Youtube Video by Navbharat Times Uploaded on January 24, 2023

Converstion with Bageshwar Dham PRO Kamal Awasthi

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular