Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय ने अश्लील डांस किया.
उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का पसंदीदा पात्र अनिल उपाध्याय फेक न्यूज़ और भ्रामक जानकारी का पर्याय बनना काफी स्वाभाविक है. पूर्व में अनिल उपाध्याय को कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस विधायक बताकर अनेकों भ्रामक दावे शेयर किये गए हैं. अनिल उपाध्याय के नाम पर शेयर किये गए प्रमुख दावों को लेकर Newschecker की पड़ताल नीचे देखी जा सकती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय ने अश्लील डांस किया.
सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ‘भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय ने अश्लील डांस किया’ दावे के साथ शेयर किये गए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें गूगल द्वारा की-फ्रेम से मिलते जुलते तस्वीरों की सूची में एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ.
Umer Ahmed नामक यूजर द्वारा 12 अक्टूबर, 2019 को प्रकाशित किये गए इस वीडियो में अश्लीलता पूर्वक डांस करते हुए व्यक्ति को भाजपा नेता योगेश पाटिल बताया गया है.
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर Desh India Live द्वारा 16 अक्टूबर, 2019 को ‘BJP Leader Yogesh Patil in Bangkok’ शीर्षक के साथ प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ.
हालांकि, Newschecker ने पूर्व में इस दावे की पड़ताल के दौरान पाया था कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बीजेपी नेता योगेश पाटिल नहीं है.
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या भाजपा में अनिल उपाध्याय नामक कोई विधायक है. भारत में चुनाव लड़ने और जीतने वाले नेताओं के सबसे बड़े डेटाबेस Myneta.info पर ‘Anil Upadhyay’ कीवर्ड्स की सहायता से किये गए एक सर्च से हमें पता चला कि अनिल उपाध्याय नाम से मिलते जुलते कुल 3 विधायक प्रत्याशी संस्था के डेटाबेस में मौजूद हैं. इनमे से दो एंट्रीज एक ही अनिल कुमार उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय अंबिका प्रसाद उपाध्याय से जुड़ी हुई हैं. बता दें कि अनिल कुमार उपाध्याय नामक व्यक्ति ने लखनऊ सेंट्रल तथा लखनऊ कैंट विधानसभा सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर क्रमशः 2007 तथा 2012 में चुनाव लड़ा था. तीसरी एंट्री डॉक्टर अनिल उपाध्याय नामक उम्मीदवार की है, जिन्होंने राजस्थान की जोधपुर सीट से 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ा था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ‘भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय ने अश्लील डांस किया’ दावे के साथ शेयर किया गया यह वीडियो असल में किसी अज्ञात व्यक्ति का है. असल में भाजपा में अनिल उपाध्याय नाम का कोई विधायक है ही नहीं.
Myneta.info: https://www.myneta.info/search_myneta.php?q=Anil+Upadhyay
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 14, 2025
Komal Singh
June 28, 2024
Saurabh Pandey
September 19, 2022