सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय ने विभिन्न प्रदर्शनों एवं आंदोलनों को लेकर अपनी ही पार्टी की जमकर बुराई कर दी.
अनिल उपाध्याय, भारत में सोशल मीडिया पर पाया जाने वाला एक काल्पनिक पात्र जिसे कभी कांग्रेस का विधायक बताया जाता है तो कभी भाजपा विधायक. सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बनाये गए इस काल्पनिक पात्र को रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल ने पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया से निकालकर स्टूडियो तक पहुंचा दिया था.
सोशल मीडिया पर अनिल उपाध्याय को कभी भाजपा विधायक बताकर हिरण का शिकार करते दिखाया गया तो कभी उसे पुलिस के साथ मारपीट करने वाला दबंग बताया गया. इतना ही नहीं महिलाओं के साथ बदसलूकी के बाद शिक्षक की पिटाई का वीडियो भी भाजपा नेता अनिल उपाध्याय की पिटाई के नाम पर शेयर किया गया.
2022 के शुरूआती महीनों में यूपी समेत चार अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जमीन पर प्रचार-प्रसार, रैली-जनसभाओं का दौर तो शुरू ही हो चुका है, विभिन्न राजनैतिक दल प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का भी बखूबी इस्तेमाल कर रहें हैं. ऐसे में अनिल उपाध्याय जैसे मशहूर पात्र की वापसी ना हो यह काफी विस्मयकारी है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय ने विभिन्न प्रदर्शनों एवं आंदोलनों को लेकर अपनी ही पार्टी की जमकर बुराई कर दी.
Fact Check/Verification
“कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय ने विभिन्न प्रदर्शनों एवं आंदोलनों को लेकर अपनी ही पार्टी की जमकर बुराई कर दी” दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के दृश्यों से कुछ हिंट लिया जैसे कि वीडियो पर ‘The Newspaper’ नामक संस्था का लोगो होना.

“The Newspaper” कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढने पर हमें ‘The Newspaper’ नामक एक चैनल प्राप्त हुआ.

बता दें कि उक्त यूट्यूब चैनल द्वारा हालिया दिनों में अपलोड किये गए कई वीडियो में कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय बताया जा रहा यह शख्श मिला जहां वीडियो में दिख रहे शख्श को ‘विनय सिंह’ तथा ‘प्रोफेसर’ बताया गया है.

यूट्यूब पर सर्च फीचर की सहायता से जब हमने उक्त यूट्यूब चैनल को खंगाला तो हमें “Rahul Gandhi पर प्रोफेसर ने ऐसा क्या कहा कि लोगों ने गोद में उठा लिया | Delhi” टाइटल के साथ 5 मार्च, 2020 को प्रकाशित किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ. उक्त वीडियो में 45 सेकंड के बाद “प्रोफेसर विनय सिंह” को रिपोर्टर के एक सवाल जवाब देते हुए सुना जा सकता है. गौरतलब है कि उक्त यूट्यूब वीडियो का यही हिस्सा “कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय ने विभिन्न प्रदर्शनों एवं आंदोलनों को लेकर अपनी ही पार्टी की जमकर बुराई कर दी” दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
इसके बाद हमने उक्त वीडियो में दिख रहे विनय सिंह के बारे में अधिक जानकारी के लिए कई कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. कई प्रयासों के बाद ‘vinay singh politician’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने के बाद हमें Firstpost की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ.

बता दें कि Firstpost द्वारा प्रकाशित उक्त लेख में विनय सिंह (Vinay Singh) की तस्वीर के साथ उनका पूरा नाम विनय कुमार सिंह (Vinay Kumar Singh) बताया गया है. Firstpost ने अपने लेख में यह भी जानकारी दी है कि वे दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में पटपड़गंज सीट से जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के उम्मीदवार रह चुके हैं.

Firstport द्वारा प्रकाशित लेख से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमें myneta.info नामक वेबसाइट पर भी विनय कुमार सिंह की प्रोफाइल प्राप्त हुई.
इसके अलावा हमें Janshakti Party नामक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किये गए कुछ पोस्ट्स भी प्राप्त हुए जिनसे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय बताये जाने वाले व्यक्ति जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के प्रवक्ता विनय कुमार सिंह हैं.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि “कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्याय ने विभिन्न प्रदर्शनों एवं आंदोलनों को लेकर अपनी ही पार्टी की जमकर बुराई कर दी” दावे के साथ शेयर किए जा रहे इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति असल में जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के प्रवक्ता विनय कुमार सिंह हैं.
Result: Misleading
Our Sources
YouTube video published by The Newspaper: https://youtu.be/T5JhwwIYzKw?t=45
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]