सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा कि कतर में FIFA World Cup 2022 के एक मैच के दौरान स्टेडियम में आग लग गई। वायरल वीडियो में स्टेडियम से आग की भयंकर लपटें उठती नज़र आ रही हैं।

दरअसल, बीते दिनोंं कतर में चल रहे FIFA विश्व कप के फैन विलेज में आग लगने की खबर सामने आई थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आग एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा कि FIFA विश्व कप के एक मैच के दौरान स्टेडियम में आग लग गई। FIFA वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद से कई वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल हुए हैं। इनमें से कई वीडियो की Newschecker ने पड़ताल की है, जिसे आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के Invid टूल की मदद से कई कीफ्रेम बनाएं। उसके बाद एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से खोजा। हमें जर्मनी की मीडिया संस्थान DW द्वारा दिसंबर 2018 में छपी एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो में नज़र आ रहे दृश्य से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली।
रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो जर्मनी के बुंडेसलीगा में मौजूद एक स्टेडियम का है। जहां Hamburger SV और Borussia Monchengladbach के बीच एक फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ था कि हैमबर्ग एस्वी क्लब बाहर हो गया था। जिसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने मैदान में बम फेंकना शुरू कर दिया।
इसकी मदद लेते हुए हमने वीडियो को यूट्यूब पर भी खोजा। हमें Ultras World नामक एक यूट्यूब चैनल पर 4 साल पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो में मौजूद दृश्य देखे जा सकते हैं। वीडियो में लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह Hamburger SV और Borussia Mönchengladbach के बीच मई 2018 मैच के दौरान हुआ वाक्या है।
पड़ताल के दौरान वीडियो हमें 4STV और DW Kick off! के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। चार साल पहले अपलोड किए गए वीडियो में बताया गया है कि यह जर्मनी के वोक्सपार्क हैम्बर्ग स्टेडियम में मई 2018 को बुंडेसलीगा लीग के टूर्नामेंट के दौरान का है, जब हैमबर्ग एस्वी टीम के उत्तेजित प्रशंसकों ने अपनी टीम की हार के बाद मैदान में तोड़फोड़ और प्रदर्शन किए थे।
यह भी पढ़ें: कोलंबिया के वीडियो को झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ मध्यप्रदेश का बताकर किया गया शेयर
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर जर्मनी का चार साल पुराना वीडियो कतर में चल रहे फीफा विश्व कप से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Report Published at DW
Youtube video by Ultras World
Youtube video by 4S and DW Kickoff!
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in