Fact Check
Weekly Wrap: अदरक, समान नागरिक संहिता, दिल्ली और रेलवे को लेकर वायरल हुए फर्जी दावों के फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर इस हफ्ते अदरक के तेल को लेकर एक फर्जी वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के जरिए दावा किया गया कि अदरक का तेल लगाने पर कुछ ही हफ़्तों में पेट की चर्बी गायब हो जाती है। समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर भी एक सन्देश तेजी से शेयर होते देखा गया। दावा किया गया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए एक फोन नम्बर जारी किया गया है। दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के जलते जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी में तैर रहे एक मगरमच्छ के पुराने वीडियो को दिल्ली के एक गांव का बताकर शेयर किया जाने लगा। भारतीय रेलवे को लेकर भी एक पोस्ट इस हफ्ते सुर्खियों में रहा। एक ट्रेन को धक्का देते कुछ लोगों के एक वीडियो को शेयर कर कहा गया कि खराब ट्रेन को स्टार्ट करने के लिए लोगों ने मिलकर धक्का दिया। इसी तरह कई अन्य मामलों पर इस हफ्ते वायरल हुए फर्जी दावों का फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या पेट की चर्बी को खत्म कर सकता है अदरक का तेल?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि अदरक का तेल पेट पर लगाने से एक हफ्ते में चर्बी गायब हो जाती है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या दिल्ली की बाढ़ में बहकर एक गांव में पहुंचा मगरमच्छ?
सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर एक मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो गया। पानी से भरी एक सड़क पर तैर रहे मगरमच्छ को दिल्ली के एक गांव का बताया जाने लगा। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या समान नागरिक संहिता (UCC) के लिए जारी किया गया फोन नम्बर?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि कॉमन सिविल कोड का समर्थन करने के लिए एक फोन नम्बर जारी किया गया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या बंद ट्रेन को लोगों ने धक्का देकर स्टार्ट किया?
एक ट्रेन को धक्का देते कुछ लोगों का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को शेयर कर कहा जाने लगा कि एक भारतीय ट्रेन को लोगों ने धक्का देकर स्टार्ट किया। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। पूरा सच जानने के लिए यहां क्लिक करें।

गुरुग्राम में हुई युवती की हत्या, वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
पिछले दिनों गुरुग्राम में एक युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इसी घटना एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि एक मुस्लिम ने एक हिन्दू युवती को चाकुओं से गोदकर मार डाला। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in