Fact Check
पीएम मोदी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ नजर आई ज्योति मल्होत्रा या फिर कन्हैया कुमार की हुई पिटाई? पढ़ें, इस हफ्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ तस्वीरों के जरिए कहा जाने लगा कि ज्योति मल्होत्रा की सियासत में लंबी पहुंच है। ज्योति की बताकर पीएम नरेंद्र मोदी, सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के साथ कई तस्वीरें शेयर की जाने लगीं। इसी बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो काफी वायरल हुआ। दावा किया गया कि कुछ लोगों ने हालिया दिनों में उनकी पिटाई कर दी। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए। कई अन्य खबरों पर वायरल हुए फेक दावों का फैक्ट चेक, इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या राहुल गांधी के साथ तस्वीर में दिख रही महिला ज्योति मल्होत्रा हैं?
राहुल गांधी के साथ दो महिलाओं की तस्वीर वायरल हो गई। दावा किया गया कि राहुल गाँधी के साथ मौजूद महिला ज्योति मल्होत्रा है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

पीएम मोदी और अखिलेश यादव के साथ ज्योति मल्होत्रा की बताकर वायरल हुई तस्वीरों का जानें सच
पीएम मोदी और सपा नेता अखिलेश यादव के साथ दो अलग-अलग महिलाओं की तस्वीर वायरल हो गई। दावा किया गया कि तस्वीर में दिख रही महिलाएं जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ हालिया दिनों में मारपीट हुई है। हमारी जांच में पता चला कि यह वीडियो पुराना है। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

यूक्रेन के चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर स्टेशन की तस्वीर पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस की बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि यह पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस की फोटो है, जो भारतीय हमले में तबाह हो गया था। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

बंजी जंपिंग दुर्घटना के नाम पर वायरल हुआ AI वीडियो
बंजी जंपिंग दुर्घटना का बताकर एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि यह दुर्घटना उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुई है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।