शनिवार, नवम्बर 2, 2024
शनिवार, नवम्बर 2, 2024

होमFact CheckFact Check: बीजेपी के काफिले पर हुए हमले का यह वीडियो कर्नाटक...

Fact Check: बीजेपी के काफिले पर हुए हमले का यह वीडियो कर्नाटक का नहीं है

Authors

Sabloo Thomas has worked as a special correspondent with the Deccan Chronicle from 2011 to December 2019. Post-Deccan Chronicle, he freelanced for various websites and worked in the capacity of a translator as well (English to Malayalam and Malayalam to English). He’s also worked with the New Indian Express as a reporter, senior reporter, and principal correspondent. He joined Express in 2001.

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Claim:
कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी के रथ को जनता खदेड़ती हुई। 
Fact:
वायरल दावा भ्रामक है। यह वीडियो कर्नाटक का नहीं है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक चुनावी गाड़ी को भारी भीड़ द्वारा खदेड़ा जा रहा है। वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी के रथ को जनता खदेड़ रही है। 

Courtesy: Twitter@Sugna_Tribal1

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों को लेकर पूरा दमखम लगाए हैं। इस दौरान कर्नाटक चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावे वायरल हुए, जिनका फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।  

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से मिले एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें Sivaram Pratapa नामक फेसबुक यूजर द्वारा एक नवंबर 2022 को किया गया एक पोस्ट मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो तेलंगाना का है, जहां टीआरएस के समर्थकों ने बीजेपी  विधायक एटेला राजेंद्र के काफिले पर हमला बोल दिया था।

खोजने पर हमें News9 की वेबसाइट पर 01 नवंबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक, मुनुगोडे उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन भाजपा विधायक एटेला राजेंदर के काफिले पर अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला किया था। इस दौरान टीआरएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झ़ड़प की भी खबरें प्रकाशित हुई थीं, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।  

Courtesy: News9

इसके अलावा, हमें भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी का 1 नवंबर, 2022 का ट्वीट भी मिला। इस ट्वीट में मुनुगोडे उपचुनाव के प्रचार के दौरान हमला होने की पुष्टि की गई थी।

यह भी पढ़ें: चाय पीते दिख रहे पीएम नरेंद्र मोदी का यह वीडियो कर्नाटक का नहीं है, यहां पढ़ें सच

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि 2022 में तेलंगाना में हुए उपचुनाव के दौरान हुई झड़प के वीडियो को आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बताकर, भ्रामक दावा शेयर किया गया है। 

Result: False

Our Sources
Tweet by G Kishan Reddy, November 1, 2022
Times of India report, November 2, 2022

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Sabloo Thomas has worked as a special correspondent with the Deccan Chronicle from 2011 to December 2019. Post-Deccan Chronicle, he freelanced for various websites and worked in the capacity of a translator as well (English to Malayalam and Malayalam to English). He’s also worked with the New Indian Express as a reporter, senior reporter, and principal correspondent. He joined Express in 2001.

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular