प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पंद्रह सेकंड के वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में भाग ले रहे श्रद्धालुओं ने सेना के जवानों पर चप्पलें फेंकी हैं। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह पुराना वीडियो पटना में पुष्पा-2 फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान का है।
12 फरवरी 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 15 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बेरिकेडिंग के एक ओर खड़ी भीड़, दूसरी ओर खड़े जवानों पर चप्पल फेंक रही है। वीडियो पर लिखा है, “कुंभ के मेले में आर्मी को जनता ने मारी चप्पल।”
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती, लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद। #KumbhMela2025 ”
ऐसे अन्य पोस्ट्स यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का चार साल पुराना वीडियो हालिया विवाद से जोड़कर वायरल
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें @travelwithaashi21 द्वारा 17 नवंबर 2024 को शेयर किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आया, जहां वायरल वीडियो के लंबे संस्करण को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, (अनुवादित) “पटना गांधी मैदान 2024 में पुष्पा 2 ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम।”

जांच में हमने पाया कि वायरल वीडियो का लंबा वर्जन 25 नवंबर 2024 को @DjManjeshBabuLalanchak द्वारा भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में इसे भी पटना में हुए पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान का बताया गया है।
वायरल वीडियो के लंबे संस्करण में हमें “05 दिसंबर लिखी तिथि का एक लाल झंडा भी नजर आया। ज्ञात हो कि यह अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2 फिल्म की आधिकारिक रिलीज की तारीख थी।

इसके बाद हमने गूगल पर “पुष्पा 2”, “पटना”, “ट्रेलर लॉन्च” और “हंगामा” जैसे कीवर्ड्स को खोजा। इस दौरान हमें नवंबर 2024 में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें घटना से संबंधित जानकारी दी गई है।
द हिन्दू द्वारा 18 नवंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, “रविवार (17 नवंबर, 2024) को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ये अभिनेता अपनी आगामी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रचार के लिए शहर में आए थे। कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हुए लोगों के एक वर्ग ने बैरिकेड्स पार कर लिए और जब उन्हें सितारों के करीब जाने से रोका गया तो वे जूते और चप्पल फेंकने लगे।”

इस घटना पर प्रकाशित कई अन्य रिपोर्ट्स में भीड़ पर पुलिस की कार्रवाई के दृश्य दिखाए गए हैं। ऐसी रिपोर्ट्स यहां, यहां, यहां और यहां पढ़ें।
वायरल क्लिप के कीफ्रेम्स की तुलना विभिन्न समाचार आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित किये गए घटना के दृश्यों से करने पर यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है



पढ़ें: क्या दिल्ली में भाजपा के जीतते ही बढ़ा दिल्ली मेट्रो का किराया? यहाँ जानें सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि श्रद्धालुओं द्वारा महाकुंभ में सेना के जवानों पर चप्पल फेंके जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो, पटना में पुष्पा-2 फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय का है।
Sources
Instagram Post By @travelwithaashi21, Dated November 17, 2024
YouTube Video By News18 Punjab, Dated November 17, 2024
YouTube Video By Zee News, Dated November 17, 2024
X Post By @ANI, Dated November 17, 2024