Bihar Assembly Election 2025
फैक्ट चेक: क्या मैथिली ठाकुर का चुनाव प्रचार करने बिहार पहुंचे मनोहरलाल धाकड़ और स्वामी चिन्मयानंद? जानें, वायरल तस्वीर का सच
Claim
मैथिली ठाकुर के चुनाव प्रचार में बीजेपी से निष्कासित नेता मनोहरलाल धाकड़ और स्वामी चिन्मयानंद पहुंचे हैं.
Fact
नहीं, वायरल तस्वीर एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे से शेयर की जा रही है कि बिहार में भाजपा उम्मीदवार और गायिका मैथिली ठाकुर के चुनाव प्रचार में स्वामी चिन्मयानंद और मनोहर लाल धाकड़ पहुंचे हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर मैथिली ठाकुर के बिहार भाजपा में शामिल होने के दौरान की है. वायरल तस्वीर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और एक अन्य नेता अमित प्रकाश बब्लू की तस्वीर की जगह मनोहर लाल धाकड़ और स्वामी चिन्मयानंद की तस्वीर लगा दी गई है.
बीते 14 अक्टूबर को गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दरभंगा की अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है.
वायरल तस्वीर में मैथिली ठाकुर के बगल में स्वामी चिन्मयानंद और मनोहर लाल धाकड़ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में मैथिली ठाकुर ने बीजेपी का पटका भी पहन रखा है. इसके अलावा, तस्वीर में दैनिक भास्कर का लोगो भी मौजूद है. इस तस्वीर को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
मनोहरलाल धाकड़ और स्वामी चिन्मयानंद के साथ मैथिली ठाकुर की इस तस्वीर की पड़ताल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर के फेसबुक अकाउंट से 14 अक्टूबर 2025 को अपलोड की गई कई तस्वीरें मिलीं. इसमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर भी मौजूद थी.

हालांकि, वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती असल तस्वीर में मैथिली ठाकुर के बगल में पीला कुर्ता पहने बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दिखाई दे रहे हैं. वहीं, मैथिली ठाकुर के पीछे चॉकलेटी रंग का जैकेट पहने एक अन्य भाजपा नेता दिखाई दे रहे हैं. आप नीचे मौजूद तस्वीरों में वायरल तस्वीर और असल तस्वीर के बीच का अंतर देख सकते हैं.

इसके अलावा, द हिंदू की वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट में मैथिली ठाकुर के भाजपा में शामिल होने के दौरान की तस्वीर मिली. लेख में मौजूद तस्वीर का क्रेडिट समाचार एजेंसी पीटीआई को दिया गया है.

जांच में हमें मैथिली ठाकुर के भाजपा में शामिल होने के दौरान की कई तस्वीरें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के फेसबुक अकाउंट से भी अपलोड की गई मिलीं.

ऊपर मिली दोनों तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मैथिली ठाकुर के बगल में पीला कुर्ता पहने दिलीप जायसवाल ही मौजूद हैं और पीछे जैकेट पहने एक अन्य भाजपा नेता दिखाई दे रहे हैं.
इतना ही नहीं, हमें इन दृश्यों वाला वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई के यूट्यूब अकाउंट से भी अपलोड किया हुआ मिला. इन दृश्यों में भी आप मैथिली ठाकुर के बगल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को ही देख सकते हैं.

जांच के दौरान हमें पता चला कि मैथिली ठाकुर के पीछे दिख रहे व्यक्ति बिहार भाजपा के नेता अमित प्रकाश बब्लू हैं. हमने अमित प्रकाश बब्लू से भी संपर्क किया. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि “पीले कुर्ते में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल हैं और उनके पीछे मैं मौजूद हूं.”
पाठकों की जानकारी के लिए बताते चलें कि बीते कई महीने पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर एक अश्लील सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद मंदसौर पुलिस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान मंदसौर के ही बनी गांव के रहने वाले मनोहर लाल धाकड़ के रूप में हुई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मनोहरलाल धाकड़ का जुड़ाव भारतीय जनता पार्टी से है और उसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य भी हैं.
इसी तरह भाजपा के नेता रहे स्वामी चिन्मयानंद पर साल 2019 में एक लॉ स्टूडेंट ने दुष्कर्म और शोषण के आरोप लगाए थे. इसके बाद सितंबर 2019 में चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया गया था और भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि मनोहरलाल धाकड़ और स्वामी चिन्मयानंद के साथ मैथिली ठाकुर की वायरल हो रही यह तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में मैथिली ठाकुर के बगल में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दिखाई दे रहे हैं.
Our Sources
Image posted by Dainik bhaskar fb account on 14th Oct 2025
Article Published by the Hindu on 14th Oct 2025
Facebook post by Dilip Jaiswal on 14th Oct 2025
Video streamed by ANI on 14th Oct 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z