Wednesday, April 16, 2025
हिन्दी

Fact Check

अमेरिका के रेस्टोरेंट में पिज्जे पर थूकने वाले युवक की तीन साल पुरानी वीडियो क्लिप भ्रामक दावे के साथ की गई शेयर

banner_image

सोशल मीडिया पर चार सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक युवक को किसी रेस्टोरेंट के किचन में पिज्जा बनाते हुए देखा जा सकता है। पिज्जा बना रहा युवक पहले पिज्जा बेस पर थूकता है फिर उसे सॉस से ढक देता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लंदन के एक रेस्टोरेंट की है और खाने पर थूकने वाला व्यक्ति अल्जीरिया से आया एक मुस्लिम शरणार्थी है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है। 

देखा जा सकता है कि इस पोस्ट को ट्विटर और फेसबुक पर अलग-अलग यूजर्स  द्वारा शेयर किया जा रहा है। 

https://twitter.com/Vijay_Pratap_S/status/1364571860285878273
रेस्टोरेंट में पिज्जा पर थूक रहा युवक।

देखा जा सकता है कि इस वीडियो को YouTube पर भी शेयर किया जा रहा है। 

https://www.youtube.com/watch?v=XUOtyX4NXd0
https://www.youtube.com/watch?v=OmeKMz7y6uk

Fact Check/Verification

रेस्टोरेंट में खाने पर थूकते हुए युवक की वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की सहायता से खोजने पर हमें CBS Sports, LAD Bible और Fox47News द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो में नज़र आ रहे शख्स का नाम जेलोन केरली (Jaylon Kerley) है। जेलोन अमेरिका के डेट्रायट (Detroit) शहर के एक रेस्टोरेंट में पिज्जा बनाने का काम करता था।   

रेस्टोरेंट में पिज्जा पर थूक रहा युवक।

YouTube पर सर्च करने पर हमें Fox 4 News और CBS Miami के आधिकारिक चैनल पर 25 सितंबर, 2018 को अपलोड की गई वीडियोज मिली। इन वीडियोज के मुताबिक जेलोन (Jeylon Kerley) अमेरिका के डेट्रायट शहर (Detroit) के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। जेलोन की इस हरकत के बाद से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था और सेशन कोर्ट में इसके खिलाफ मुकदमा भी चला था। इसके साथ-साथ युवक पर 10 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था। 

इससे पहले भी हम इस तरह के कई दावों को डिबंक कर चुके हैं। जिसको आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं। 

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यह घटना 2018 की अमेरिका के डेट्रायट शहर के एक रेस्टोरेंट की है। लोगों को भ्रमित करने के लिए तीन साल पुरानी वीडियो को अभी का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि किसी भी मीडिया रिपोर्ट में वायरल वीडियो में नज़र आ रहे शख्स के धर्म के बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया गया है।   


Result: False


Our Sources

LAD Bible https://www.ladbible.com/news/news-viral-clip-shows-restaurant-worker-spitting-on-customers-pizza-20180924 

CBS Sports https://www.cbssports.com/mlb/news/police-charge-detroit-tigers-stadium-employee-who-spit-on-pizza-in-instagram-video/ 

Fox47News https://www.fox47news.com/news/man-in-viral-comerica-pizza-spitting-video-pleads-guilty-to-felony 

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=K2k49ehPS8M 


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,795

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।