Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर चार सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक युवक को किसी रेस्टोरेंट के किचन में पिज्जा बनाते हुए देखा जा सकता है। पिज्जा बना रहा युवक पहले पिज्जा बेस पर थूकता है फिर उसे सॉस से ढक देता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लंदन के एक रेस्टोरेंट की है और खाने पर थूकने वाला व्यक्ति अल्जीरिया से आया एक मुस्लिम शरणार्थी है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
देखा जा सकता है कि इस पोस्ट को ट्विटर और फेसबुक पर अलग-अलग यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि इस वीडियो को YouTube पर भी शेयर किया जा रहा है।
रेस्टोरेंट में खाने पर थूकते हुए युवक की वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की सहायता से खोजने पर हमें CBS Sports, LAD Bible और Fox47News द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो में नज़र आ रहे शख्स का नाम जेलोन केरली (Jaylon Kerley) है। जेलोन अमेरिका के डेट्रायट (Detroit) शहर के एक रेस्टोरेंट में पिज्जा बनाने का काम करता था।
YouTube पर सर्च करने पर हमें Fox 4 News और CBS Miami के आधिकारिक चैनल पर 25 सितंबर, 2018 को अपलोड की गई वीडियोज मिली। इन वीडियोज के मुताबिक जेलोन (Jeylon Kerley) अमेरिका के डेट्रायट शहर (Detroit) के एक रेस्टोरेंट में काम करता था। जेलोन की इस हरकत के बाद से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था और सेशन कोर्ट में इसके खिलाफ मुकदमा भी चला था। इसके साथ-साथ युवक पर 10 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था।
इससे पहले भी हम इस तरह के कई दावों को डिबंक कर चुके हैं। जिसको आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यह घटना 2018 की अमेरिका के डेट्रायट शहर के एक रेस्टोरेंट की है। लोगों को भ्रमित करने के लिए तीन साल पुरानी वीडियो को अभी का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि किसी भी मीडिया रिपोर्ट में वायरल वीडियो में नज़र आ रहे शख्स के धर्म के बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया गया है।
Fox47News https://www.fox47news.com/news/man-in-viral-comerica-pizza-spitting-video-pleads-guilty-to-felony
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=K2k49ehPS8M
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
March 11, 2025
Komal Singh
March 6, 2025
Komal Singh
March 4, 2025