रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkमॉडल मेघा शर्मा की तीन साल पुरानी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर...

मॉडल मेघा शर्मा की तीन साल पुरानी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ की गई शेयर

ट्विटर पर 45 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक लड़की को बहस करते और कपड़े उतारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नज़र आ रही लड़की सिक्योरिटी गार्ड से लड़ाई कर रही है और गार्ड ने लड़की को लिफ्ट में बंद किया हुआ है। लिफ्ट के बाहर पुलिस और सुरक्षा गार्ड के साथ कई लोग मौजूद हैं। दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र को नरक बना रहा है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा हॉस्टल की लड़कियों को नग्न किया जा रहा है। उद्धव ठाकरे भी मनमोहन सिंह की तरह बहरे और गूंगे बने हुए हैं।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

Crowd Tangle डाटा के मुताबिक यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

मॉडल मेघा शर्मा ने उतारे कपड़े।

Fact Check/Verification

लिफ्ट में लड़की द्वारा कपड़े उतारे जाने की घटना का सच क्या है, यह जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की मदद से खोजने पर हमें RVCJ.com और India Today द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में मॉडल मेघा शर्मा ने रात के तीन बजे नशे की हालत में हंगामा किया था। मॉडल ने गार्ड को सिगरेट लाने के लिए कहा था। गार्ड द्वारा मना करने पर  लड़की ने उसे थप्पड़ मारा। जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया।

मॉडल मेघा शर्मा ने उतारे कपड़े।

अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें Times of India की वायरल हो रही वीडियो मिली। यह वीडियो TOI के आधिकारिक चैनल पर 29 अक्टूबर, 2018 को अपलोड की गई थी। इस वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में रात के तीन बजे मॉडल मेघा शर्मा नशे में हंगामा कर रही थी। पुलिस उसको थाने लेकर जा रही थी। लेकिन मॉडल का कहना था कि रात के तीन बजे वो थाने नहीं जाएगी। इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और मॉडल ने हंगामा करते हुए पुलिस के सामने अपने कपड़े उतार दिए थे। 

अधिक खोजने पर हमें 29 अक्टूबर, 2018 को The Print और Loksatta Live के आधिकारिक चैनल पर अपलोड की गई वीडियोज मिली। इन वीडियोज से मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल मेघा शर्मा ने आधी रात को वॉचमैन को सिगरेट लाने के लिए कहा। लेकिन उसने सिगरेट लाने से मना कर दिया था। जिसके बाद मेघा शर्मा ने बिल्डिंग में हंगामा कर दिया।   

पड़ताल के दौरान ही हमें TV9 भारतवर्ष और अमर उजाला द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव में पुलिस के कुछ कर्मचारियों ने महिला छात्रावास में घुसकर लड़कियों के कपड़े उतरवाए और फिर उन सभी से डांस करवाया।

इसे भी पढ़ें, खाने में पेशाब मिलाती नौकरानी की 11 साल पुरानी वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ किया जा रहा है शेयर।

मॉडल मेघा शर्मा ने उतारे कपड़े।

अमेरिका के रेस्टोरेंट में पिज्जे पर थूकने वाले युवक की तीन साल पुरानी वीडियो क्लिप भ्रामक दावे के साथ की गई शेयर।

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि मॉडल मेघा शर्मा की तीन साल पुरानी वीडियो को महाराष्ट्र में हुई हालिया घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो का उद्धव ठाकरे सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। यह घटना साल 2018 में घटित हुई थी और उस दौरान महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार थी।


Result: False


Our Sources

India Today https://www.indiatoday.in/india/story/mumbai-woman-strips-policemen-andheri-lokhandwala-oshiwara-videos-1377694-2018-10-29 

RVCJ.com https://www.rvcj.com/remember-the-girl-who-removed-clothes-in-front-of-cops-this-cctv-footage-shows-she-hit-guard-first/ 

Times of India https://timesofindia.indiatimes.com/videos/city/mumbai/watch-woman-strips-in-elevator-when-asked-to-come-to-police-station-with-cops/videoshow/66411498.cms 

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=VeEHBqyKoSM 

Amar Ujala https://www.amarujala.com/india-news/jalgaon-hostel-girls-allegedly-stripped-and-made-to-dance-by-police-in-maharashtra 


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular