Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
ट्विटर पर 45 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक लड़की को बहस करते और कपड़े उतारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नज़र आ रही लड़की सिक्योरिटी गार्ड से लड़ाई कर रही है और गार्ड ने लड़की को लिफ्ट में बंद किया हुआ है। लिफ्ट के बाहर पुलिस और सुरक्षा गार्ड के साथ कई लोग मौजूद हैं। दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र को नरक बना रहा है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा हॉस्टल की लड़कियों को नग्न किया जा रहा है। उद्धव ठाकरे भी मनमोहन सिंह की तरह बहरे और गूंगे बने हुए हैं।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
Crowd Tangle डाटा के मुताबिक यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लिफ्ट में लड़की द्वारा कपड़े उतारे जाने की घटना का सच क्या है, यह जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की मदद से खोजने पर हमें RVCJ.com और India Today द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में मॉडल मेघा शर्मा ने रात के तीन बजे नशे की हालत में हंगामा किया था। मॉडल ने गार्ड को सिगरेट लाने के लिए कहा था। गार्ड द्वारा मना करने पर लड़की ने उसे थप्पड़ मारा। जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया।

अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें Times of India की वायरल हो रही वीडियो मिली। यह वीडियो TOI के आधिकारिक चैनल पर 29 अक्टूबर, 2018 को अपलोड की गई थी। इस वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में रात के तीन बजे मॉडल मेघा शर्मा नशे में हंगामा कर रही थी। पुलिस उसको थाने लेकर जा रही थी। लेकिन मॉडल का कहना था कि रात के तीन बजे वो थाने नहीं जाएगी। इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और मॉडल ने हंगामा करते हुए पुलिस के सामने अपने कपड़े उतार दिए थे।
अधिक खोजने पर हमें 29 अक्टूबर, 2018 को The Print और Loksatta Live के आधिकारिक चैनल पर अपलोड की गई वीडियोज मिली। इन वीडियोज से मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल मेघा शर्मा ने आधी रात को वॉचमैन को सिगरेट लाने के लिए कहा। लेकिन उसने सिगरेट लाने से मना कर दिया था। जिसके बाद मेघा शर्मा ने बिल्डिंग में हंगामा कर दिया।
पड़ताल के दौरान ही हमें TV9 भारतवर्ष और अमर उजाला द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव में पुलिस के कुछ कर्मचारियों ने महिला छात्रावास में घुसकर लड़कियों के कपड़े उतरवाए और फिर उन सभी से डांस करवाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि मॉडल मेघा शर्मा की तीन साल पुरानी वीडियो को महाराष्ट्र में हुई हालिया घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो का उद्धव ठाकरे सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। यह घटना साल 2018 में घटित हुई थी और उस दौरान महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार थी।
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=VeEHBqyKoSM
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
November 29, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025
Salman
November 17, 2025