रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की सूची से बाहर हुआ गुरुग्राम?

क्या दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की सूची से बाहर हुआ गुरुग्राम?

Claim
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची से बाहर हुआ गुरुग्राम।
Verification
ट्विटर पर एक वेरिफाइड अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है कि गुरुग्राम दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नंबर एक की सूची से बाहर हो गया है। यह दावा ट्विटर पर खुद को फोटोग्राफर बताने वाले ‘अतुल कस्बेकर’ द्वारा किया गया है।
दावे का सच जानने के लिए गूगल पर सबसे पहले ‘विश्व का सबसे दूषित शहर’ नाम से खोजा। खोज के दौरान आये परिणाम नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देखे जा सकते हैं।
खोज के दौरान ही NDTV द्वारा मार्च 2019 में इस मुद्दे पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि गुरुग्राम दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है।
एनडीटीवी द्वारा लिखा गया लेख थोड़ा पुराना था लिहाज़ा प्रदूषण पर प्रकाशित कुछ हालिया समाचारों को खोजना आरम्भ किया। इस दौरान TIMES OF INDIA’ का एक लेख प्राप्त हुआ जो 17 जुलाई 2019 को लिखा गया है।
लेख में IQAIRVISUAL AND GREENPEACE का हवाला देते हुए इस बात का दावा किया है कि गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 135.8 है जिसे विश्व के सबसे दूषित शहरों की श्रेणी में रखा गया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने यह रिपोर्ट ग्रीनपीस की रिपोर्ट के आधार प्र प्रकाशित की है।
हमारी पड़ताल से यह साफ हो गया कि प्रदूषण के मामले में ट्विटर पर किया गया दावा गलत है।
Tools used
  • Google Search
Result
  • False

Most Popular