सोमवार, सितम्बर 16, 2024
सोमवार, सितम्बर 16, 2024

होमFact Checkकेदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश का बताकर वायरल हो रही पुरानी तस्वीर, यहां जानें...

केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश का बताकर वायरल हो रही पुरानी तस्वीर, यहां जानें सच

Claim

सोशल मीडिया पर जलते हुए एक हेलीकॉप्टर की तस्वीर को केदारनाथ में हुई हालिया दुर्घटना का बताया जा रहा है।

Courtesy: Jitendar Kumar Saini

Fact

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को Yandex रिवर्स सर्च किया। हमें Mid-day‘ पर अगस्त 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है और इसे ग्रीक के पोरोस के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना का बताया गया है। हालांकि, लेख में मौजूद वायरल तस्वीर को प्रतीकात्मक बताया गया है।

Screengrab from Mid-day website

इसके अलावा, ये तस्वीर हेलिकाप्टर दुर्घटनाओं की कई अन्य रिपोर्ट्स में भी मिली, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है। इन रिपोर्ट्स में भी इस तस्वीर को प्रतीकात्मक तस्वीर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।

(L-R) Viral image and image used for in news reports (Courtesy: news.abplive.com)

पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर इमेज वेबसाइट Depositphotos.com पर भी मिली। यह तस्वीर iStock पर 24 मार्च 2015 को अपलोड की गई थी।

Screengrab from iStock website

कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में यह साबित हो जाता है कि यह वायरल तस्वीर केदारनाथ में हुए हालिया हेलीकॉप्टर क्रैश की नहीं है।

Result: Missing Context

Our Sources

Report By Mid-day, Dated August 21, 2019
Depositphotos.com
iStock

यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular