गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024

HomeFact Checkभेंड़ों की मौत का यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है

भेंड़ों की मौत का यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बारिश के कारण 771 भेंड़ों की मौत हो गई। इस वीडियो को हाल की घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Courtesy: Facebook/Ashok Kumar Jaisalmer

कुछ यूजर्स ने यूट्यूब पर इस वीडियो को पाकिस्तान के सियालकोट का बताकर शेयर किया है।

Courtesy: YouTube/City Ak47
Courtesy: YouTube/Noorulhadi Teacher online

देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात और महाराष्ट्र में अब तक भारी बारिश के चलते 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इन दोनों राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को गुजरात में हो रही हालिया बारिश का बताकर शेयर किया गया था, जो हमारी पड़ताल में फेक साबित हुआ। इसी तरह अब एक और वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बारिश के कारण 771 भेंड़ों की मौत हो गई। 

Fact Check/Verification

वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें KSA News नामक एक फेसबुक पेज पर 13 नवंबर, 2020 को एक पोस्ट मिला। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ‘सऊदी अरब में 1000 से अधिक भेंड़ों की मौत।’ ये वीडियो और सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहा वीडियो दोनों लगभग एक जैसे हैं। इस तरह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लगभग डेढ़ साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। 

पड़ताल के दौरान हमने अरबी भाषा के कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। हमें Irani News Network के यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर, 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, सऊदी अरब की सीमा के करीब मूसलाधार बारिश के कारण शुएब अरार इलाके में 1000 भेंड़ों की मौत हो गई थी।

Irani News Network द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं पर लाठी बरसाती कोलकाता पुलिस का पुराना वीडियो, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

इसके अलावा, हमें RT News Arabic के इंस्टाग्राम पेज पर 17 नंवबर, 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के कुछ हिस्से को देखा जा सकता है। वीडियो में लिखे कैप्शन के अनुसार, सऊदी अरब के उत्तरी सीमा पर शुएब अरार में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग सैकड़ों भेंड़ों की मौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि बारिश के कारण हुुई भेंड़ों की मौत का यह वीडियो लगभग डेढ़ साल से इंटरनेट पर मौजूद है। इसे अभी का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है।

Result: Missing Context

Our Sources

Facebook Video Uploaded by KSA News & Culture on November 13, 2020

Youtube Video Uploaded by Irani News Network on November 27, 2020

Instagram Post by RT News Arabic on November 17, 2020

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular