Fact Check
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के समय में किया बदलाव या पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों ने हिंदुओं के गांव पर किया कब्जा? पढ़ें, टॉप 5 फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल, 2025 से तत्काल बुकिंग का समय बदल दिया है। दावे के मुताबिक, एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे से और नॉन एसी क्लास के लिए दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरू होगी। एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल में मुसलमानों ने हिंदुओं के गांवों पर कब्जा कर लिया है। एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना से शादी कर लिया है। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए। कई अन्य खबरों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किए गए फर्जी दावों के फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ें।

क्या रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के समय में किया बदलाव?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल 2025 से तत्काल बुकिंग का समय बदल दिया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों ने हिंदुओं के गावों पर किया कब्जा?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल में मुसलमानों ने हिंदुओं के गांवों पर कब्जा कर लिया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या हार्दिक पांड्या ने रश्मिका मंदाना से की शादी?
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना से शादी कर ली है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

नेपाल में पुलिसकर्मियों पर पथराव का वीडियो मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा से जोड़कर वायरल
पथराव के एक वीडियो को शेयर कर इसे मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का बताकर शेयर किया जाने लगा। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम लड़की का बुर्का खींचे जाने की घटना सांप्रदायिक दावे से वायरल
एक वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।