Fact Check
अयोध्या के राम मंदिर में एससी, एसटी और ओबीसी की नो एंट्री? झूठा है ये दावा
Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में SC/ST/OBC के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा. यह पोस्ट फेसबुक पर काफी वायरल है.

Fact Check
कीवर्ड्स की मदद से गूगल करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें लिखा हो कि राम मंदिर में दलित या ओबीसी वर्ग से आने वाले लोगों को घुसने नहीं दिया जाएगा. अगर ऐसा कोई फैसला लिया गया होता तो यह एक बड़ी खबर होती और इसको लेकर तमाम रिपोर्ट्स छपतीं.
इस बारे में हमने “श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट” के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन मिश्र से भी संपर्क किया. उनका भी यही कहना था कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा झूठा है. राम मंदिर में किसी भी जाति-समुदाय के लोग आ सकते हैं.
वायरल पोस्ट में “हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश” का भी जिक्र है. हमने हिंदू युवा वाहिनी यूपी के प्रदेश मंत्री पीयूष शरण श्रीवास्तव से भी बात की. पीयूष ने हमें बताया कि हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है. पीयूष ने कहा कि उनका संगठन हिंदू समुदाय के हर वर्ग, खास तौर पर दलितों और शोषितों के बीच ही काम करता है, इसलिए हमारी तरफ से इस तरह का बयान नहीं दिया जा सकता.
यहां यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा मनगढ़ंत है. अयोध्या के राम मंदिर में SC/ST/OBC के लोगों को प्रवेश न देने का ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in