Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण नहीं हुआ.
Fact
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण के शुरूआती क्षणों में झंडा पूरी तरह से फहर नहीं पाया था. हालांकि कुछ ही मिनटों के भीतर झंडा पूरी तरह से फहरा दिया गया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण नहीं हुआ.
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे अवसरों के बाद ध्वजारोहण में त्रुटियों से संबंधित कई दावे वायरल होते रहते हैं. कई बार मानवीय त्रुटि के कारण उल्टा झंडा फहराने या ध्वजारोहण के दौरान फहरने की बजाय झंडे के नीचे आ जाने या झंडे के पूरा ना फहरने से संबंधित तमाम दावे सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी वैचारिक और राजनैतिक प्रतिबद्धताओं के अनुसार शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण नहीं हुआ.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण नहीं होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी यूट्यूब चैनल का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें प्रधानमंत्री मोदी के चैनल द्वारा 15 अगस्त, 2023 को प्रकाशित एक वीडियो मिला, जिसमें लाल किले पर तिरंगा फहराने से संबंधित दृश्य मौजूद है.
वीडियो में 55 सेकंड के बाद प्रधानमंत्री को ध्वजारोहण की शुरुआत करते देखा जा सकता है. हालांकि, इस दौरान झंडा पूरी तरह से नहीं फहरता है और प्रधानमंत्री द्वारा झंडे की डोरी खींचते ही राष्ट्रगान शुरू हो जाता है और वह सलामी देते हुए सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान गाने लगते हैं.
वीडियो को आगे देखने पर हमने पाया कि 2 मिनट 25 सेकंड और 2 मिनट 28 सेकंड के बीच झंडे को पूरी तरह से लहराते हुए देखा जा सकता है.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए editorji का ट्विटर अकाउंट खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि राष्ट्रगान ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री के पास खड़ी महिला जवान रस्सी खींचकर झंडे को पूरी तरह फहराती है. गौरतलब है कि वीडियो के अंत में झंडे के पूरी तरह फहरने के बाद पुष्प भी नीचे गिरते हुए दिखते हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर ध्वजारोहण नहीं होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण के लिए इससे बंधी रस्सी खींचने पर ध्वज पूरी तरह नहीं लहराया और राष्ट्रगान शुरू हो गया. इसके बाद प्रधानमंत्री सलामी देने की मुद्रा में राष्ट्रगान गाने लगे. हालांकि, राष्ट्रगान ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री के निकट खड़ी महिला जवान ने रस्सी को खींचकर ध्वज को पूरी तरह फहरा दिया था.
Our Sources
YouTube video published by PM Narendra Modi’s channel on 15 August, 2023
Tweet shared by editorji on 15 August, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 30, 2025
Komal Singh
January 9, 2025
Komal Singh
November 19, 2024