Authors
Claim
मुस्लिमों पर दोष डालने के लिए कर्नाटक में आरएसएस समर्थक बुर्का पहनकर पत्थरबाजी कर रहे हैं.
Fact
वीडियो आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में बुर्के की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे युवकों के पकड़े जाने का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मुस्लिमों पर दोष डालने के लिए कर्नाटक में आरएसएस समर्थक बुर्का पहनकर पत्थरबाजी कर रहे हैं.
कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन के बाद भी भ्रामक जानकारियों का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस की हिरासत में बुर्का पहने एक युवक को देखा जा सकता है. पुलिस की सख्ती के बाद बुर्का हटने पर उसके अंदर एक युवक को देखा जा सकता है. वीडियो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मुस्लिमों पर दोष डालने के लिए कर्नाटक में आरएसएस समर्थक बुर्का पहनकर पत्थरबाजी कर रहे थे.
Fact Check/Verification
मुस्लिमों पर दोष डालने के लिए कर्नाटक में आरएसएस समर्थकों द्वारा बुर्का पहनकर पत्थरबाजी करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल Newschecker द्वारा हिंदी, अंग्रेजी तथा उर्दू भाषाओं में की जा चुकी है. हमारी पड़ताल के अनुसार, वीडियो के एक-फ्रेम को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. Etikala Eliyas E – News नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 8 अगस्त, 2020 को तेलुगु भाषा के शीर्षक के साथ प्रकाशित वीडियो के अनुसार, वीडियो में दिख रहे युवकों पर बुर्के की आड़ में शराब की तस्करी का आरोप लगा था.
ETV Andhra Pradesh द्वारा 8 अगस्त, 2020 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के कुर्नूल (Kurnool) जिले में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी पर पाया कि वे बुर्के की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे.
इसके अतिरिक्त, हमें आंध्र प्रदेश पुलिस के आईपीएस अधिकारी Dr. Fakkeerappa Kaginelli द्वारा 16 अगस्त, 2020 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वीडियो को लेकर शेयर की जा रही भ्रामक जानकारी को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है. ट्वीट के अनुसार, बुर्काधारी व्यक्ति अवैध तरीके से तेलंगाना से आंध्र प्रदेश के कुर्नूल (Kurnool) में शराब लेकर आ रहा था. आबकारी अधिकारियों तथा Kurnool Taluka Police Station ने 7 अगस्त, 2020 को उसको गिरफ्तार किया था.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मुस्लिमों पर दोष डालने के लिए कर्नाटक में आरएसएस समर्थकों द्वारा बुर्का पहनकर पत्थरबाजी करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो आंध्र प्रदेश के कुर्नूल (Kurnool) जिले में बुर्के की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे युवकों के पकड़े जाने का है.
Result: False
Our Sources
YouTube video published by ETV Andhra Pradesh on 8 August, 2020
YouTube video published by Etikala Eliyas E – News on 8 August, 2020
Tweet shared by Dr. Fakkeerappa Kaginelli IPS on 16 August, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in