Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब द्वारा मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
शादी-ब्याह एवं अन्य घरेलू एवं सामाजिक कार्यक्रमों में खुशियां मनाने से लेकर चुनाव, व्यापार तथा धर्म से जुड़ी तमाम गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए बहुधा लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाता है. मस्जिद, मंदिर तथा अन्य धार्मिक प्रतिष्ठानों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर पूर्व में कई विवाद हुए हैं. केंद्र तथा विभिन्न राज्य सरकारें धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए समय-समय पर नए नियम बनाकर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के प्रयोग को कम करने का प्रयास करती रहती हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि सऊदी अरब ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही यूजर्स फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसका स्वागत भी कर रहे हैं.
यह दावा फेसबुक पर भी ख़ासा वायरल हो रहा है.
सऊदी अरब द्वारा मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘सऊदी अरब में मस्जिदों में लाउड स्पीकर लगाने पर प्रतिबंध लगाया’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें WION द्वारा 1 जून, 2021 को शेयर किया गया एक फेसबुक पोस्ट तथा यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि वायरल क्लिप WION द्वारा शेयर किए गए उक्त वीडियो का ही एक अंश है.
WION द्वारा प्रकाशित वीडियो के अनुसार, सऊदी अरब ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज को कम करने समेत अन्य पाबंदियां लगाई हैं.
सर्च परिणामों से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने सऊदी अरब सरकार के Islamic Affairs, Dawah and Guidance मंत्रालय द्वारा 20 मई, 2021 से लेकर 5 जून, 2021 के बीच शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें मंत्रालय द्वारा 23 मई, 2021 को शेयर किए गए चार ट्वीट्स का एक थ्रेड प्राप्त हुआ, जिसमें सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉक्टर अब्दुल लतीफ़ बिन अब्दुल्ल अज़ीज़ (Dr. Sheikh Abdullatif bin Abdul Aziz) के उस आदेश का जिक्र है, जिसके अंतर्गत मस्जिदों में केवल नमाज़ तथा इक़ामत के लिए ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की बात कही गई है.
‘saudi loudspeaker restrictions’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढने पर हमें इस विषय पर Saudi Gazette, Haramain Sharifain, Gulf News, Reuters, BBC तथा Al Jazeera द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. Saudi Gazette द्वारा 24 मई, 2021 को प्रकाशित लेख के अनुसार, सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री Dr. Abullatif Bin Abdulaziz Al-Sheikh ने एक सर्कुलर जारी कर मस्जिदों में बाह्य लाउडस्पीकर्स को केवल अजान (Adhan) और इकामत (Iqamat-ul-salah) के लिए ही इस्तेमाल करने का आदेश दिया है. इसके अतिरिक्त, मंत्री ने लाउडस्पीकर को उसकी कुल क्षमता के एक तिहाई आवाज पर ही चलाने का आदेश दिया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सऊदी अरब द्वारा मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री Dr. Abullatif Bin Abdulaziz Al-Sheikh ने 23 मई, 2021 को एक सर्कुलर जारी कर मस्जिदों में बाह्य (बाहरी) लाउडस्पीकर्स को केवल अजान (Adhan) और इकामत (Iqamat-ul-salah) के लिए ही इस्तेमाल करने का आदेश दिया था.
Our Sources
Tweet shared by the Saudi Ministry of Islamic Affairs, Dawah and Guidance on 23 May, 2021
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
April 30, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2024
Runjay Kumar
February 1, 2024