Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक तस्वीर शेयर कर दावा किया कि वैक्सीन लगवा चुकी एक युवती ने शादी के लिए एक विज्ञापन दिया, जिसमें उसने वैक्सीन लगवा चुके युवक से ही शादी करने की बात कही है.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत समेत कई देशों में भीषण तबाही मचा रखी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये आंकड़ों के अनुसार, भारत में जहां संक्रमण से अब तक साढ़े तीन लाख से भी अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं वहीं, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अभी भी 12 लाख से अधिक है. हालिया अपडेट के अनुसार, देश में अब तक 2 करोड़ 90 लाख से भी अधिक लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. जहां एक तरफ विभिन्न राज्य सरकारें अनलॉक प्रक्रिया की तरफ बढ़ रहीं हैं तो वहीं, आम जनमानस के मन में अब भी संक्रमण को लेकर डर बना हुआ है.
इसी क्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि वैक्सीन लगवा चुकी एक युवती ने शादी के लिए एक विज्ञापन दिया, जिसमें उसने वैक्सीन लगवा चुके युवक से ही शादी करने की बात कही है. कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किये गए इस ट्वीट को NDTV, Deccan Herald, DNA, Scoopwhoop समेत कई अन्य प्रकाशनों ने भी अपने लेखों में प्रमुखता से प्रकाशित किया है. NDTV ने शशि थरूर के ट्वीट को लेकर प्रकाशित अपने लेख को अपडेट कर उसे फैक्ट-चेक के रूप में तब्दील कर दिया है. वहीं कई प्रकाशनों के लेखों में उक्त खबर अभी भी मौजूद है.
NDTV द्वारा प्रकाशित मूल रिपोर्ट: https://archive.ph/oukJG
NDTV द्वारा प्रकाशित अपडेटेड रिपोर्ट: https://archive.ph/hw0fh
Deccan Herald द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.ph/WOfO2
DNA द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.ph/UIVNE
Scoopwhoop द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://web.archive.org/web/20210608124823/https://www.scoopwhoop.com/news/matrimonial-ad-bride-looking-for-suitable-groom-vaccinated-twitter/
वैक्सीन लगवा चुकी युवती द्वारा अपनी शादी के लिए दिए गए विज्ञापन में केवल वैक्सीन लगवा चुके युवक से ही शादी करने का दावा करने वाली अख़बार की इस वायरल कटिंग की पड़ताल के लिए, हमने सबसे पहले वायरल कटिंग में मौजूद फ़ोन नंबर के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया.
Truecaller नामक एक वेबसाइट की सहायता से उक्त नंबर को लेकर किये गए सर्च से हमें यह जानकारी मिली कि यह नंबर Savio Figueiredo नामक एक व्यक्ति का है.
इसके बाद हमने Truecaller से मिली जानकारी के आधार पर ‘Savio Figueiredo’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि Savio Figueiredo गोवा में रहते हैं तथा अल्डोना स्थित Dr. Carlos Medical Stores नामक एक स्टोर चलाते हैं.
इसके बाद हमें Savio Figueiredo के फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी है कि उन्होंने ही इस फर्जी विज्ञापन को बनाया था ताकि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित हो. Savio आगे लिखते हैं कि उन्होंने हास्य के उद्देश्य से बनाये गए इस विज्ञापन को WhatsApp तथा Facebook पर शेयर किया था. जहां किसी ने इसे दूसरे WhatsApp ग्रुप में शेयर किया और वायरल कटिंग एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में शेयर किया जाने लगा. Savio के अनुसार, चूंकि उनका नंबर विज्ञापन में मौजूद है इसी वजह से उन्हें भारी तादाद में कॉल्स आ रही हैं.
बता दें कि Savio ने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर इस विज्ञापन को बनाया था. पूर्व में भी डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल कर बनाये गए अखबार की ऐसी कई फर्जी कटिंग्स वायरल हो चुकी हैं. पूर्व में ऐसी ही फर्जी कटिंग्स शेयर कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल समेत अन्य लोगों और मुद्दों को लेकर फेक न्यूज़ फैलाई गई है.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत कई मीडिया संस्थानों तथा सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया गया यह दावा गलत है.
Facebook post shared by Savio Figueiredo
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
May 31, 2025
Runjay Kumar
May 26, 2025
Komal Singh
December 16, 2024