समुद्र में दो जहाजों के टकराने का वीडियो वायरल है। दावा है कि इस हादसे में मर्चेंट नेवी के 1900 जवान शहीद हो गए। हालाँकि, जाँच में हमने पाया कि वायरल वीडियो AI जनरेटेड है।
15 मार्च 2025 के इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव) में दो जहाजों के टकराने का एक वीडियो शेयर किया गया है। क्लिप के ऊपर लिखा गया है, “समुद्र के अंदर दो जहाजों में हुआ टकराव। मर्चेंट नेवई के 1900 जवान शहीद हुए। 15/03/2025 भारी नुकसान।”

पढ़ें: यह पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए हालिया हमले का वीडियो नहीं है
Fact Check/Verification
समुद्र में दो जहाजों के टकराने से हजारों जवानों के शहीद होने का दावा करते इस वीडियो की जांच के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। साथ ही हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करे कि हाल ही में जहाजों के टकराने से मर्चेंट नेवी के 1900 जवान शहीद हुए हैं।
ज्ञात हो की 10 मार्च को उत्तरी सागर में ईस्ट यॉर्कशायर तट के पास एक ऑयल टैंकर और कार्गो शिप के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी। इस हादसे में दोनों जहाजों में आग लग गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में सभी 36 लोगों को बचा लिया गया था।
जांच में आगे वायरल क्लिप को गौर से देखने पर हमें इस वीडियो में कई खामियां नजर आईं। वीडियो में नजर आ रहे दोनों जहाज जिस प्रकार टकराते दिख रहे हैं, उसमें कोई क्षति नजर नहीं आ रही है। वीडियो में दोनों जहाज एक-दूसरे में समाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो में दिख रहे जहाज पर बने कई आकार, अगले फ्रेम में गायब होते नजर आते हैं। इन कारणों से हमें इस वीडियो के AI जनरेटेड होने का शक हुआ।
वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर यह वीडियो हमें 9 मार्च 2025 को AI art Universe नामक फेसबुक ग्रुप पर Catsup AI नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया मिला। इस पेज के ‘अबाउट’ में बताया गया है कि पेज पर सिर्फ AI जनरेटेड कंटेंट शेयर किए जाते हैं।

अब हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को WasitAI AI डिटेक्शन टूल से जांचा। इस दौरान पता चला कि यह वीडियो AI जनरेटेड है।

जांच में आगे हमने इस वीडियो के अन्य की -फ्रेम को Detect AI Images द्वारा भी जांचा। यहाँ भी पाया गया कि वीडियो AI जनरेटेड है। टूल ने वीडियो के इस फ्रेम को 99 प्रतिशत AI जनरेटेड बताया है।

Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि समुद्र में दो जहाजों के टकराने का यह वीडियो AI जनरेटेड है।
Sources
Facebook post by Catsup AI
Detect AI Images
WasitAI