रविवार, अप्रैल 28, 2024
रविवार, अप्रैल 28, 2024

होमFact Checkदिल्ली दंगों की चार्जशीट में शामिल नहीं है सीताराम येचुरी और योगेंद्र...

दिल्ली दंगों की चार्जशीट में शामिल नहीं है सीताराम येचुरी और योगेंद्र यादव का नाम, कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया फेक दावा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा अच्छा यह भी “Naughty” निकले। दरअसल इंग्लिश अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दावा किया है कि दिल्ली दंगों की चार्जशीट में सीताराम येचुरी और योगेंद्र यादव का भी नाम शामिल है।  

इस ट्वीट को अब तक 8800 बार रिट्वीट किया गया है और 44,000 से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को लाइक भी किया है।

वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

ट्विटर पर इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है जिसे यहां देखा जा सकता है।

फेसबुक पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कई माडिया रिपोर्ट्स मिली।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कई माडिया रिपोर्ट्स मिली।

नवभारत टाइम्स, जनसत्ता और ABP News द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फरवरी में हुए दिल्ली दंगों के मामले में पुलिस ने सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव, जयती घोष, अपूर्वानंद और राहुल रॉय के नाम सह-षड्यंत्रकर्ताओं के रूप में दर्ज किए हैं। आरोप है कि इनमें से कुछ लोगों ने सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों को किसी भी हद तक जाने को कहा।

नवभारत टाइम्स, जनसत्ता और ABP News द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फरवरी में हुए दिल्ली दंगों के मामले में पुलिस ने सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव, जयती घोष, अपूर्वानंद और राहुल रॉय के नाम सह-षड्यंत्रकर्ताओं के रूप में दर्ज किए हैं। आरोप है कि इनमें से कुछ लोगों ने सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों को किसी भी हद तक जाने को कहा।
नवभारत टाइम्स, जनसत्ता और ABP News द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फरवरी में हुए दिल्ली दंगों के मामले में पुलिस ने सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव, जयती घोष, अपूर्वानंद और राहुल रॉय के नाम सह-षड्यंत्रकर्ताओं के रूप में दर्ज किए हैं। आरोप है कि इनमें से कुछ लोगों ने सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों को किसी भी हद तक जाने को कहा।

नवभारत टाइम्स और ABP News के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।    

अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से और अधिक गूगल खोजने पर हमें BBC और नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया जिसमें येचुरी और योगेंद्र यादव के खिलाफ चार्जशीट की बात की गई थी।

अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से और अधिक गूगल खोजने पर हमें BBC और नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया जिसमें येचुरी, योगेंद्र यादव के खिलाफ चार्जशीट की बात की गई थी।

दावे की तह तक जाने के लिए हमने ट्विटर को खंगालना शुरू किया। पड़ताल के दौरान हमें Delhi Police के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। इसके मुताबिक दिल्ली पुलिस India Today द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट का खंडन करती है। दिल्ली दंगों में सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव और जयती घोष का नाम चार्जशीट में शामिल नहीं है।  

दिल्ली पुलिस ने अपने दूसरे ट्वीट में यह स्पष्ट किया है कि सीताराम येचुरी, योगेन्द्र यादव और जयति घोष को दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट में आरोपी नहीं ठहराया गया है।

खोज के दौरान हमें Press Trust of India द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में बताया गया है कि इन सभी का नाम एक अभियुक्त के बयान में लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोप पत्र में इन सभी लोगों का नाम किसी अभियुक्त के तौर पर नहीं है।

नीचे योगेंद्र यादव के ट्वीट को भी देखा जा सकता है जिसमें उन्होंने बताया है कि मीडिया में प्रकाशित की गई खबर गलत है। चार्जशीट में मुझे सह-साजिशकर्ता के रूप में या आरोपी के रूप में शामिल नहीं किया गया है।

नीचे सीताराम येचुरी द्वारा किए गए ट्वीट को भी देखा जा सकता है। उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्र पर निशाना साधा है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि हिंदी मीडिया द्वारा दिल्ली दंगों को लेकर गलत खबर प्रकाशित की गई है। पड़ताल में हमने पाया कि दिल्ली दंगों की चार्जशीट में सीताराम येचुरी और योगेंद्र यादव का नाम शामिल नहीं है। आज तक, नवभारत टाम्स, जनसत्ता, ABP News द्वारा प्रकाशित की गई खबर फर्ज़ी है।   


Result: False


Our Sources

Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/crime/delhi-police-names-sitaram-yechury-yogendra-yadav-in-supplementary-charge-sheet-as-co-conspirators-in-delhi-riots-case/articleshow/78080833.cms

ABP https://www.abplive.com/news/india/delhi-riot-sitaram-yechury-yogendra-yadav-jayati-ghoshs-name-came-in-chargesheet-charged-with-conspiracy-1561580

BBC https://www.bbc.com/hindi/india-54132339

Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/sitaram-yechuri-yogendra-yadav-not-charged-in-delhi-riots-case-clarifies-police/articleshow/78084868.cms

Twitter https://twitter.com/DelhiPolice/status/1305003383443447808


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular