शनिवार, अप्रैल 27, 2024
शनिवार, अप्रैल 27, 2024

होमFact Checkयूपी के पूर्व सीएम और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के मृत्यु...

यूपी के पूर्व सीएम और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के मृत्यु की फ़र्जी खबर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है।  

ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा इस दावे को शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=355178415728730&id=100037097228168

नीचे देखा जा सकता है कि इस दावे को शेयरचैट पर भी शेयर किया जा रहा है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु किया। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें विकीपीडिया का लिंक मिला जहां पर अखिलेश यादव के पिता और सपा संस्थापक  मुलायम सिंह यादव को मृत घोषित किया गया है।

इस पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से खंगालने पर हमें Zee News और नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता का निधन हुआ है। वे तीन बार विधान परिषद सदस्य और दो बार औरैया के विकासखंड भाग्यनगर के ब्लॉक प्रमुख रह चुके थे।

ट्विटर खंगालने पर हमें 4 अक्टूबर, 2020 को Samajwadi Party के आधिकारिक हैंडल से किया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट के ज़रिए यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी जिस नेता की मृत्यु हुई है, वे पूर्व एमएलसी और 92 वर्ष के थे इत्तेफाक से उनका नाम भी मुलायम सिंह यादव ही था। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी।

अधिक खोजने पर हमें 5 अक्टूबर, 2020 को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का एक ट्वीट मिला। ट्वीट के ज़रिए उन्होंने बताया कि आपके-हमारे नेता जी बिल्कुल स्वस्थ हैं।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मृत्यु वाली खबर फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि जिस मुलायम सिंह यादव की मृत्यु हुई है, वे समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी थे।  


Result: False


Our Sources

Navbharat Time https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/others/samajwadi-party-former-mlc-mulayam-singh-yadav-passes-away/articleshow/78484557.cms

Zee News https://zeenews.india.com/hindi/india/veteran-samajwadi-party-leader-and-ex-mlc-mulayam-singh-yadav-dies-aged-92/760141

Twitter https://twitter.com/samajwadiparty/status/1313062195354169352

Twitter https://twitter.com/aparnabisht7/status/1313021280090689536


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular