इस सप्ताह सोशल मीडिया पर राजनीति से लेकर कई अन्य मुद्दों पर फेक/भ्रामक दावों की भरमार रही। एक तरफ जहां यूपी TET परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले ने तूल पकड़ा, तो वहीं कई साम्प्रदायिक दावे भी शेयर किए गए। हमारी टीम द्वारा इस सप्ताह किए गए टॉप 5 फेक दावों का फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नहीं की सत्ता में आने पर अयोध्या का नाम बदलने की बात
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया गया कि यूपी की सत्ता में आते ही अखिलेश यादव अयोध्या का नाम बदल देंगे। हमारी पड़ताल में वायरल हुआ दावा भ्रामक साबित हुआ।

क्या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मंच पर किया अपमानित?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मंच से भगाकर अपमानित किया गया। हमारी पड़ताल में वायरल हुआ दावा भ्रामक साबित हुआ।

बागपत में मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने के नाम पर शेयर किया गया भ्रामक दावा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया था कि बागपत के रामला थानांतर्गत एक गांव में, गांव के ही दो जिहादी युवकों ने 15 वर्षीय हिंदू किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किया। हमारी पड़ताल में शेयर किया जा रहा दावा भ्रामक साबित हुआ।

क्या दिल्ली के एक स्कूल पर रोहिंग्याओं ने किया कब्जा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर यह दावा किया गया कि केजरीवाल सरकार में दिल्ली स्थित सरकारी स्कूलों को अब मदरसे में बदला जा रहा है। हमारी पड़ताल में वायरल हुआ दावा भ्रामक साबित हुआ।

क्या UPTET के परीक्षार्थियों की है सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया गया था कि UPTET परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद छात्रों को पूरी रात खुले आसमान के नीचे बिताना पड़ा। हमारी पड़ताल में वायरल हुआ दावा भ्रामक साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]