सोशल मीडिया पर एक युवक की पिटाई का विचलित कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि पाकिस्तान में सरदारों का बुरा हाल है, लेकिन फिर भी भारत के सिख समुदाय के लोग मुसलमानों के साथ खालिस्तान बनाने का सपना देख रहे हैं.
वीडियो में सड़क पर जमा भीड़ के बीच एक लड़का खून से लथपथ एक दूसरे शख्स की सीने पर बैठा नजर आ रहा है. कुछ सेकेंड बाद आक्रोशित लड़का जख्मी व्यक्ति के बाल पकड़ कर उसका सिर जमीन पर मारने लगता है.

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “पाकिस्तान में सरदार का ये हाल है,और यहाँ का सरदार मुल्लो के साथ खालिस्तान का स्वप्न देख रहा है।“.
इसी कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर कई लोग शेयर कर चुके हैं.
दरअसल, समय-समय पर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि पाकिस्तान, खालिस्तान आंदोलन का समर्थन करता है. किसान आंदोलन के दौरान भी खालिस्तान को लेकर कई आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे पाकिस्तान का बता रहे हैं।
Fact Check/Verification
वीडियो को इन-विड टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम्स में बदलते हुए एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें 5 मार्च 2022 को एक यूजर द्वारा किया गया ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो के जरिए भारत सरकार और बीजेपी पर अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार करने का आरोप लगाया गया था. इस ट्वीट पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया था कि यह वीडियो लुधियाना का है.

इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें यूट्यूब पर इस वीडियो को लेकर एक न्यूज रिपोर्ट मिली. यह न्यूज रिपोर्ट ‘The Aone Media’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने 7 मार्च 2022 को शेयर की थी. इसमें बताया गया है कि ये वीडियो लुधियाना स्थित टिब्बा रोड का है, जहां एक सिख नौजवान को कुछ स्थानीय लोगों ने बुरी तरह पीटा. यूट्यूब वीडियो में 3 मिनट 13 सेकंड के बाद वायरल वीडियो के कुछ अंश देखे जा सकते हैं.
प्राप्त यूट्यूब वीडियो में इस घटना का एक दूसरा वीडियो भी दिखाया गया है जो अलग एंगल से शूट किया गया है. इस दूसरे वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल करते हुए पंजाबी मीडिया संस्थान पीटीसी न्यूज ने भी एक खबर प्रकाशित की है.

पीटीसी की खबर के मुताबिक़, इस सिख युवक को एक फैक्ट्री से चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने बुरी तरह पीट दिया था. पिटाई में युवक की पगड़ी निकल गई थी, जिसके बाद उसे बाल पकड़कर घसीटा गया था. खबर में इसका एक फोटो भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें पीली शर्ट और सफेद पैंट पहने एक लड़का सिख व्यक्ति को घसीटता नजर आ रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि वायरल वीडियो में व्यक्ति को पीट रहा लड़का भी इसी तरह के कपड़े पहने हुआ है.
जानकारी को पुख्ता करने के लिए हमनें लुधियाना पुलिस से संपर्क किया. टिब्बा रोड इलाके के एसीपी सुरेंद्र पाल ने इस बात की पुष्टि कर दी कि यह लुधियाना का ही वीडियो है. पाल के मुताबिक, “यह घटना 1 मार्च 2022 की है जब सिख समुदाय के युवक को स्नैचिंग करते हुए लोगों ने पकड़ लिया था और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. चोरी के आरोप में पीड़ित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानून हाथ में लेने के चलते पिटाई करने वाले व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है.”
मामले को लेकर हमारी बात लुधियाना के एक सामाजिक कार्यकर्ता रमनदीप सिंह से भी हुई. घटना के बाद रमनदीप ने पीटे गए युवक के परिवार वालों से मुलाकात की थी. रमनदीप के अनुसार, “यह वीडियो लुधियाना का ही है. पीड़ित का नाम फतेह सिंह है. उस पर चोरी के झूठे इल्जाम लगाए गए हैं. उसकी पिटाई आपसी रंजिश की वजह से की गई थी.” रमनदीप ने हमें इस घटना को लेकर अखबार में छपी खबर की एक कतरन भी भेजी.

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. सिख समुदाय के व्यक्ति के साथ हुई मारपीट का यह वीडियो पंजाब के लुधियाना का है।
Result: False Context/False
Sources
YouTube video of The Aone Media
Report of PTC News
Quote of ACP Surinder Pal
Quote of Social Activist Ramandeep Singh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]