Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अभिनेता विक्रांत मेसी और कैब ड्राइवर के बीच झगड़ा हुआ है.
पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.
Fact
विक्रांत मेसी और कैब ड्राइवर के बीच झगड़े के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘vikrant massey cab fight’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Deccan Herald द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ. लेख में यह जानकारी दी गई है कि inDrive नामक कैब कंपनी ने अभिनेता विक्रांत मेसी को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. इस करार के तहत विक्रांत कंपनी के लिए प्रमोशनल वीडियोज में नजर आएंगे. प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने Deccan Herald को बताया कि, “यह वीडियो inDrive के लिए बनाया गया है. कंपनी ने अभिनेता के साथ एक करार किया है. इसी के तहत यह वीडियो दिल्ली के एक होटल के बाहर बनाया गया है.”
इसके बाद हमने विक्रांत मेसी और inDrive के सोशल मीडिया पेजों को खंगाला, लेकिन हमें वहां अभिनेता और कंपनी के बीच करार के अलावा वीडियो से जुड़ी कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई. विक्रांत मेसी के इंस्टाग्राम पेज को टैग कर शेयर किए गए एक पोस्ट में वायरल वीडियो का वह हिस्सा मिला, जहां विक्रांत मेसी इस बात का खुलासा करते हैं कि यह inDrive के लिए बनाया गया एक प्रमोशनल वीडियो है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि विक्रांत मेसी और कैब ड्राइवर के बीच झगड़े के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो inDrive के लिए बनाया गया है. कंपनी ने अभिनेता के साथ एक करार किया है. इसी के तहत यह वीडियो दिल्ली के एक होटल के बाहर बनाया गया है.
Result: Missing Context
Our Sources
Report published by Deccan Herald on 9 May 2024
Instagram post shared by NM Buzz on 10 May 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z