रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkश्रीलंका में हिजाब पहनी छात्राओं पर पानी फेंके जाने की घटना को...

श्रीलंका में हिजाब पहनी छात्राओं पर पानी फेंके जाने की घटना को भारत का बताया गया

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि हिजाब पहनी लड़कियों पर पानी फेंककर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लड़के हिजाब पहनी लड़कियों पर पानी फेक रहे हैं और लड़कियां पानी से बचने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं। 

एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखो हिजाब वाली लड़कियों के साथ कितनी ज्यादा बक्तमीजी कर रहे हैं …!”

(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Facebook/ Mohammad Yousuf Khan Minto

वहीं एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखो हिजाब वाली लड़कियों के साथ कितनी ज्यादा बक्तमीजी कर रहे हैं …! Inka jurm muslim”

(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Facebook/My Bharat News

बीते दिनों कर्नाटक में ड्रेस कोड का पालन नहीं करने के कारण हिजाब पहनने वाली कुछ छात्राओं को एक विद्यालय में प्रवेश से वंचित कर दिया गया, जिसके बाद राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इनमें से कुछ विरोध प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने 9, 10 और 11 फरवरी को सभी हाई स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर हिजाब विवाद से संबंधित कई फेक दावे शेयर किए गए। Newschecker ने इन दावों की पड़ताल की है, जिसे आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिजाब वाली लड़कियों पर पानी फेंककर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है।

 

Factcheck/ Verification

‘हिजाब वाली लड़कियों पर पानी फेंककर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है,’ दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें Mohamed Sarjoon नामक यूजर द्वारा 23 फरवरी 2019 को फेसबुक पर अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। प्राप्त वीडियो श्रीलंका की ईस्टर्न यूनिवर्सिटी का है, जहां कुछ सीनियर अपने जूनियर छात्रों की रैगिंग ले रहे हैं। फेसबुक पर प्राप्त हुआ यह वीडियो, वायरल वीडियो से काफी मिलता-जुलता है। 

Screenshot of Mohamed Sarjoon Facebook Post

पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Lanka Sun News द्वारा 24 नवंबर 2019 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। प्राप्त वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक जैसा है।

Screenshot of Lanka Sun News Facebook Post

पड़ताल के दौरान श्रीलंका की एक वेबसाइट Puthithu पर 24 नवंबर 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका में इस्टर्न विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा अपने जूनियर छात्रों के साथ की गई रैगिंग की घटना को दिखाया गया है। 

Screenshot of Puthithu Report

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि हिजाब वाली लड़कियों पर पानी फेंके जाने का वीडियो भारत का नहीं, बल्कि श्रीलंका के इस्टर्न यूनिवर्सिटी में सीनियर छात्रों द्वारा हिजाब पहनी महिलाओं सहित जूनियर्स की रैगिंग करने का वीडियो है।

Result: False Context/False

Our Sources

Facebook

Lanka Sun News

Puthithu

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular