फीफा वर्ल्ड कप के समापन के साथ ही अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेसी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इसी तरह अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो भी फीफा वर्ल्ड कप से जोड़कर वायरल हुआ। फीफा वर्ल्ड कप के अलावा, भारत जोड़ो यात्रा का भी एक वीडियो बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर छाया रहा। इसी तरह बीते हफ्ते न्यूज़चेकर ने कई और फर्जी खबरों का फैक्ट चेक किया है, जिन्हें इस लेख में पढ़ा जा सकता है।

भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नहीं बांधा राहुल गांधी के जूते का फीता, फर्जी दावा हुआ वायरल
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से ही इसको लेकर तमाम तरह के भ्रामक दावे शेयर किए जा चुके हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थक पेजों समेत अन्य यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जूते का फीता बांधा, लेकिन हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

FIFA WC 2022: वायरल वीडियो में मेसी को गले लगाने वाली महिला उनकी मां नहीं हैं
फीफा विश्व कप (FIFA WC 2022) जीतने के बाद मैदान पर मेसी को गले लगाने वाली महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि फाइनल में फ्रांस पर जीत के बाद अपनी मां सेलिया मारिया कुकिटिनी को मेसी गले लगा रहे हैं। न्यूज़चेकर ने दावे को असत्य पाया। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

शाहरुख खान के चार साल पुराने वीडियो को फीफा विश्वकप का बताकर किया गया शेयर
सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल है। इसमें वह किसी कार्यक्रम में एंट्री करते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान का ये वीडियो कतर में आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप के दौरान का है। लेकिन हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

पुरानी फोटो के जरिए मीडिया ने किया किरण रिजिजू के अरुणाचल प्रदेश जाने का दावा
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू द्वारा ट्वीट की गई एक तस्वीर के आधार पर न्यूज24 और आजतक समेत कई मीडिया संस्थानों ने रिजिजू के हाल में अरुणाचल जाने का दावा किया। लेकिन तस्वीर की सच्चाई कुछ और निकली। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े टीटीई की करंट लगने से हुई मौत? यहां पढ़ें वायरल दावे का सच
सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल है, जिसमें दो व्यक्ति आपस में खड़े होकर बात कर रहे हैं, तभी अचानक ऊपर से कुछ गिरता हुआ नज़र आता है और एक व्यक्ति के शरीर से चिंगारी निकलने लगती है। वीडियो को खड़गपुर रलेव स्टेशन का बताकर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इसमें नज़र आ रहे टीटीई की बिजली का तार गिरने के कारण मौत हो गई। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]