कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसे शेयर कर दावा किया गया कि कोविड-19 बीमारी नहीं, बल्कि एक फरेब है। इसी तरह यूपी के मदरसों में साप्ताहिक अवकाश में बदलाव किए जाने का भी दावा किया गया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का भी एक वीडियो बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर छाया रहा। इसी तरह बीते हफ्ते न्यूज़चेकर ने कई और फर्जी खबरों का फैक्ट चेक किया है, जिन्हें इस लेख में पढ़ा जा सकता है।

यूपी के मदरसों में अब शुक्रवार की जगह रविवार को होगा साप्ताहिक अवकाश? यहां पढ़ें सच
यूपी में मदरसे के साप्ताहिक अवकाश को लेकर खबरें चलने लगी थी कि अब से ये रविवार को होगा। कई मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यूपी के मदरसों में साप्ताहिक अवकाश में बदलाव कर दिया गया है। लेकिन हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

Fact Check: क्या कोविड-19 कोई बीमारी नहीं है? यहां पढ़ें, वायरल दावे का सच
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि कोरोना एक बीमारी नहीं, बल्कि फरेब है। वीडियो को बिहार की जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव समेत कई यूजर्स ने शेयर किया। लेकिन हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

रीवा में युवक ने की युवती की पिटाई, वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इस सप्ताह एक युवक द्वारा युवती को पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए एक धर्म विशेष को निशाना बनाया गया। लेकिन हमारी पड़ताल में वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

टी-शर्ट पर पत्रकार के सवाल का जवाब देते राहुल गांधी का वीडियो, भ्रामक दावे के साथ वायरल
कांग्रेस के स्थापनी दिवस के दिन पार्टी के सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल ने कहा है कि जब तक भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, तबतक चल रही है, जब काम नहीं करेगी तो रोक देंगे। लेकिन हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

‘पठान’ का बॉयकॉट करने वालों को शाहरुख खान ने दिया संदेश? छह साल पुराना है ये वीडियो
अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘पठान’ को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसे शेयर कर दावा किया गया कि शाहरुख ने फिल्म ‘पठान’ का बॉयकॉट करने वालों को कड़ा संदेश भेजा है। लेकिन हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]