आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इस अवसर पर देश-विदेश से हजारों मेहमान अयोध्या पहुँच रहे हैं। इस आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी दावे तेजी से वायरल हो रहे हैं। यूजर्स ने एक पोस्ट के जरिए दावा किया कि इजराइल ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी में 22 जनवरी के दिन देश में राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है। एक अन्य पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया जाने लगा कि कश्मीर के लालचौक पर राम की तस्वीर लगाईं गई है। इंडोनेशिया में पतंग उड़ाते पीएम मोदी के एक पुराने वीडियो को मकर संक्रांति से जोड़कर वायरल किया जाने लगा। इसी तरह एक खास तरह की दवाई के इस्तेमाल से वजन कम करने का दावा भी सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा। हालांकि, हमारी जांच में ये दावे फर्जी साबित हुए। पूरा फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या कश्मीर के लाल चौक पर लगाई गई भगवान राम की तस्वीर?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि कश्मीर के लाल चौक पर भगवान राम की तस्वीर लगायी गयी है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या राम मंदिर उद्घाटन के दिन इजराइल ने देश में घोषित किया राष्ट्रीय अवकाश?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि राम मंदिर उद्घाटन के दिन ख़ुशी में इजराइल ने राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

इंडोनेशिया में पतंग उड़ाते नरेंद्र मोदी का 5 साल पुराना वीडियो मकर संक्रांति के दिन का बताकर वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

राम मंदिर निर्माण के लिए ‘श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट’ ने नहीं दिया 50 करोड़ रुपए का दान
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट ने 50 करोड़ रुपए दिए हैं। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

दो सप्ताह में 10 किलो वजन कम करने का फर्जी दावा वायरल
एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि एक खास दवाई खाने से 20 हजार लोगों ने 2 हफ़्तों के अंदर 10 किलो तक वजन कम किया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z