बुधवार, दिसम्बर 25, 2024
बुधवार, दिसम्बर 25, 2024

HomeFact CheckWeekly Wrap: कर्नाटक चुनाव, 'The Kerala Story' सहित कई अन्य मामलों पर...

Weekly Wrap: कर्नाटक चुनाव, ‘The Kerala Story’ सहित कई अन्य मामलों पर इस हफ्ते वायरल हुए टॉप 5 फर्जी खबरों का फैक्ट चेक

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

सोशल मीडिया पर इस हफ़्ते कर्नाटक विधानसभा को लेकर कई फर्जी ख़बरें शेयर की गईं। एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि कांग्रेस विधायक ने सूबे में मिली जीत के बाद अपने घर बुलाकर एक पुलिसकर्मी के साथ बसलूकी की। सोशल मीडिया यूजर्स ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद राज्य में पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने लगे हैं। इसी तरह एक अन्य पोस्ट को शेयर करते हुए यह कहा जाने लगा कि कर्नाटक में मुस्लिमों ने एक जैन मुनि पर प्राणघातक हमला कर दिया है। इसके अलावा ‘The Kerala Story’ को लेकर भी कई फर्जी पोस्ट वायरल होते देखे गए। इस हफ्ते वायरल हुए टॉप 5 फर्जी ख़बरों का फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या कर्नाटक कांग्रेस के एक विधायक ने पुलिसकर्मी से की बदसलूकी?

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा एक पुलिसकर्मी से बहस का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद एक कांग्रेसी विधायक ने अपने घर बुलाकर एक पुलिसकर्मी से बदसलूकी की। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद लहराया गया पाकिस्तानी झंडा?

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद लोगों ने पाकिस्तानी झंडा फहराया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। पूरा सच जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट।

चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब का पैग बना रहे व्यक्ति की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

एक कुर्सी पर बैठकर शराब का पैग बना रहे व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो गई। दावा किया जाने लगा कि यह व्यक्ति एक पुलिस चौकी का इंचार्ज है और चौकी में अपनी शीट पर बैठकर शराब पी रहा है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या टीवी कलाकार देवोलिना भट्टाचार्य ने ‘The Kerala Story’ में किया है अभिनय?

सोशल मीडिया पर देवोलिना भट्टाचार्य की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जाने लगा कि उन्होंने ‘The Kerala Story’ में सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या कर्नाटक में मुस्लिमों ने जैन मुनि पर किया हमला?

सोशल मीडिया पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर दावा किया जाने लगा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद मुस्लिमों ने एक जैन मुनि पर हमला कर दिया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular