‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी के लांच होने के बाद देश में बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म को लेकर सियासी दिग्गजों सहित फिल्मी हस्तियों की तरफ से भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस फिल्म को लेकर कई फेक दावे शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा इस हफ़्ते राजनीति से सम्बंधित कई भ्रामक जानकारियां धड़ल्ले से शेयर की गईं। हमारी टीम ने कुछ ऐसे ही फेक दावों का फैक्ट चेक करके उनका सच दुनिया के सामने रखा है।

क्या ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी पर भड़की यह महिला?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि सिनेमा हाल में मौजूद एक महिला ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भड़क गई और फिल्म को फर्जी बताया। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

पंजाब में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरटीओ अधिकारी पर नहीं किया हमला, भ्रामक दावा हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने एक आरटीओ अधिकारी की पिटाई कर दी। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।

क्या यूपी विधानसभा की 142 सीटों पर फिर से होंगे चुनाव?
सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक के जरिए दावा किया गया कि यूपी विधानसभा की 142 सीटों पर फिर से वोटिंग कराई जाएगी। हमारी पड़ताल में यह दावा फेक साबित हुआ।

‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक नहीं हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भ्रामक दावा हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि योगी आदित्यनाथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक हो गए। वीडियो में उन्हें भावुक होते देखा जा सकता है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

क्या चुनाव में जीत के बाद मुलायम सिंह यादव ने सपरिवार योगी आदित्यनाथ को दी बधाई?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि यूपी में बीजेपी की जीत के बाद मुलायम सिंह यादव, शिवपाल और अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in