Fact Check
Weekly Wrap: मालद्वीप, जाकिर नाइक और राम मंदिर से जुड़े इस हफ्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक
पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालद्वीप बनाम लक्षद्वीप और बायकॉट मालद्वीप सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। नरेंद्र मोदी पर मालद्वीप के मंत्रियों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई थी, जिसके बाद वहां की सरकार ने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया था। इसी को लेकर इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी का एक फर्जी ट्वीट पोस्ट वायरल होने लगा। विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहर देने के एक दावे ने भी इस हफ्ते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा राजनीतिक गलियारों में छाया हुआ है। कांग्रेस सहित कई अन्य दलों ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। इसी को लेकर एक वीडियो जरिए दावा किया गया कि जामवंत के रूप में भालुओं का झुंड अयोध्या जा रहा है। एक अन्य दावे में कहा गया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में 108 हवन कुंड तैयार किए गए हैं। हालांकि, हमारी जांच में ये दावे झूठे साबित हुए।

क्या मालदीव बनाम लक्षद्वीप विवाद के बीच इटली की पीएम मेलोनी ने कैंसिल किया मालद्वीप दौरा?
मालदीव बनाम लक्षद्वीप विवाद के बीच एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने मालद्वीप का दौरा कैंसिल कर दिया है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या जाकिर नाइक को एक अज्ञात व्यक्ति ने दिया जहर?
सोशल मीडिया पर यूजर्स यह दावा करने लगे कि विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को एक अज्ञात व्यक्ति ने जहर दे दिया है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

एमपी के शहडोल में दिखा भालुओं का झुंड, वीडियो अयोध्या का बताकर भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि जामवंत के रूप में भालुओं का एक झुण्ड अयोध्या जा रहा है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 108 यज्ञ कुण्ड तैयार किये जाने का दावा भ्रामक है
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो के जरिए दावा किया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 108 यज्ञ कुण्ड तैयार किये जा रहे हैं। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या 25 हजार हवन कुंडों की अग्नि से होगा राम मंदिर का उद्घाटन?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया गया कि राम मंदिर का उद्घाटन 25 हजार हवन कुंडों की अग्नि से होगा। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z