Claim–
मृतक कांस्टेबल रतन लाल के पोस्टमार्टम में पुलिस की गोली निकली, मतलब दिल्ली पुलिस ने अपने ही स्टाफ को राजनीति की भेंट चढ़ा दिया।

Verification–
सोशल मीडिया प्लैटफाॅर्म शेयर चैट पर दिल्ली के हिंसक आंदोलन के दौरान मारे गए पुलिस कांस्टेबल रतन लाल को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया गया है कि कांस्टेबल रतनलाल के पोस्टमार्टम में पुलिस की गोली निकली अर्थात दिल्ली पुलिस ने अपने स्टाफ को राजनीति की भेंट चढ़ा दिया।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस दावे को लेकर हमनें पड़ताल शुरु कर दी। इसके लिए गूगल खंगाला तो कांस्टेबल रतनलाल को लेकर कई खबरें देखने को मिली।

एनडीवी की खबर के अनुसार दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में हुई हिंसा के दौरान मारे गए काॅंस्टेबल रतनलाल की मौत पत्थरबाजी से नहीं बल्कि गोली लगने से हुई थी। मंगलवार को हुए पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि हुई है। लेकिन खबर में कहीं पर भी पुलिस की गोली लगने से मौत होने का जिक्र नहीं है।

इसके अलावा इंडिया टुडे की खबर मिली जिसमें बताया गया है कि कांस्टेबल रतन लाल की पत्नी ने पुलिस विभाग पर सवाल उठाए हैं। उसका कहना है कि पुलिस कर्मियों को प्रदर्शनकारियों के सामने एक डंडे के साथ छोड़ दिया गया था। क्या पुलिस विभाग को यह नहीं दिखा कि लोग फ़ायरिंग कर रहे हैं।
इसके अलावा आज तक की खबर में यही जानकारी दी गई है कि रतनलाल की मौत गोली लगने से हुई थी।
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत गोली लगने से होने का खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ है। लेकिन यह गोली पुलिस की थी इसका कोई उल्लेख किसी भी खबर में नहीं है। इससे स्पष्ट होता है की सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी वायरल की जा रही है।
Source
Google Search
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)