Authors
Claim:
अमेरिका ने भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल किया है।
US classifies India as developed nation https://t.co/sXNZgtLIXg
-via @inshorts— Ram Madhav (@rammadhavbjp) February 12, 2020
Verification:
ट्विटर और फेसबुक पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ट्वीट कर दावा किया कि अमेरिका ने भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल किया है।
देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Many were dreaming of this. India is developed nation now!! https://t.co/Ly6rwDSvF3
— Chakravarty Sulibele (@astitvam) February 12, 2020
BJP is getting orgasm after US classified India as developed nation.
But the fact of the matter is US is taking out the preferential treatment it gave to India till now. Also as it will help US to penalize India. https://t.co/RhU5IT9SNc
— Drunk Journalist (@drunkJournalist) February 12, 2020
फेसबुक और ट्विटर पर अमेरिका और भारत को लेकर किए जा रहे दावे को हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें Economic Times और The Print का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका व्यापार-उपाय कानूनों में एक महत्वपूर्ण छूट को बदल रहा है ताकि चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका सहित लगभग दो दर्जन विकासशील देशों को सज़ा देना आसान हो सके।
U.S. Trade Representative notice के अनुसार यूएस (U.S.) उघोगों को गलत तरीके से रियायती निर्यात के साथ अमेरिकी उघोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसकी जांच शुरू करने के लिए थ्रेशोल्ड को कम करने के लिए U.S. ने सोमवार को विकासशील (Developing) और सबसे कम विकसित देशों (Least-Developed Countries) की अपनी आंतरिक सूची को सीमित कर दिया है।
दरअसल अमेरिका पहले Under Developed Countries (अविकसित देशों) को उघोग और व्यापार उद्धेश्यों को बढ़ाने के लिए मदद करता था। लेकिन अब अमेरिका ने 12 से अधिक Developing Countries (विकासशील देशों) को इस सूची से हटा दिया है। जिसमें भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका समेत 12 से अधिक देश शामिल हैं। इस प्रकार इन सभी देशों को विभिन्न व्यापार लाभों से अलग किया जाएगा।
India out of US’ developing nations list for trade benefits
New Delhi: Ahead of President Donald Trump’s visit on February 24-25, the US on Monday removed India from its list of developing countries that are exempt from investigations into whether they harm American industry with unfairly subsidised exports.
US stops treating India, China as developing countries for trade benefits
Geneva: The Trump administration is changing a key exemption to America’s trade-remedy laws to make it easier to penalize about two dozen so-called developing countries including China, India and South Africa. The U.S. on Monday narrowed its internal list of developing and least-developed countries in order to reduce the threshold for triggering a U.S.
खोज के दौरान हमें The Hindu का एक लेख मिला। जिसमें विकसित यानि Developed को अच्छे से समझाया गया है। संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (USTR) का कार्यालय उन देशों की एक सूची रखता है जो इसे “विकासशील”, “विकसित” और “सबसे कम-विकसित” के रूप में वर्गीकृत करता है।
What does ‘developed’ tag mean for India?
The story so far: On February 10, the U.S. removed more than a dozen countries, including India, from its list of countries that are classified as “developing” for trade purposes. These countries will now be classified instead as “developed” economies, thus stripping them of various trade benefits.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अर्थव्यवस्था को लेकर आप एक ट्वीट नीचे देख सकते हैं।
The WTO is BROKEN when the world’s RICHEST countries claim to be developing countries to avoid WTO rules and get special treatment. NO more!!! Today I directed the U.S. Trade Representative to take action so that countries stop CHEATING the system at the expense of the USA!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 26, 2019
हमारी पड़ताल में हमने अमेरिका द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल किए जाने वाले दावे को गलत पाया है। वायरल दावे की तह तक जाने के बाद हमने जाना कि अमेरिका ने 12 से अधिक Developing Countries (विकासशील देशों) को विभिन्न व्यापार लाभों की सूची से हटा दिया है जिसमें भारत भी शामिल है।
Tools Used:
Google Keywords Search
Twitter Search
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)