Authors
Claim:
11 सितंबर को भारतीय सैनिकों ने फिर से पूरी तरह से चीन के क्षेत्र में और चीन के प्रभावी अधिकार क्षेत्र (पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे) में गश्त की, PLA द्वारा क्षेत्र में उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताने के लिए नहीं- ध्यान रखें, PLA चाय की पेशकश करता है आक्रमणकारियों!
Sept 11 Indian soldiers again patrolled to the area entirely located in China’s territory and under China’s effective jurisdiction (northern bank of lake Pangong), not heeding to objections to their presence in the area by PLA – Be aware, PLA don’t offer tea to invaders!#Ladakh pic.twitter.com/n11RIAPbZy
— Eva Zheng 郑怡斌 عائشة (@evazhengll) September 13, 2019
Verification:
ट्विटर पर एक GIF शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 11 सितंबर को भारतीय सैनिकों ने फिर से पूरी तरह से चीन के क्षेत्र में और चीन के प्रभावी अधिकार क्षेत्र (पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे) में गश्त की, PLA द्वारा क्षेत्र में उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताने के लिए नहीं- ध्यान रखें, PLA चाय की पेशकश करता है आक्रमणकारियों! ट्विटर पर इस खबर को अबतक 1300 बार शेयर किया जा चुका है और 2700 बार लाइक भी किया गया है।
कुछ कीवर्ड्स और स्क्रीनशॉट की मदद से खोजने पर हमें ट्विटर पर वायरल हो रहा GIF हमें YouTube पर मिला जहां हमने जाना कि वायरल हो रहा GIF सितंबर 2019 का नहीं बल्कि अगस्त 2017 का है।
हमारी पड़ताल ने वायरल हो रहे GIF को 2 साल पुराना पाया है। लेकिन लोगों को भ्रमित करने के लिए ट्विटर पर 2017 के इस GIF को भ्रामक दावे के साथ अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Tools Used:
- Google Reverse Image
- YouTube
Result: Misleading