Authors
Claim:
तिरूपति बाला जी मंदिर, भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए 100 करोड़ रूपए देगा। जय श्री राम
दक्षिण भारत का #तिरुपति_बालाजी_मंदिर #राम_मंदिर बनाने के लिए 1अरब रुपया दान करेगा
Jai Shree Ram— kavita shrivastava (@8882259371) November 12, 2019
Verification:
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में अब सीधे भव्य राम मंदिर बनना तय हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से बनाए जाने वाले ट्रस्ट को मंदिर की जमीन सौंपी जाएगी। राम मंदिर पर फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। इसी दौरान व्हाट्सएप पर हमको एक मैसेज आया जिसमें दावा किया जा रहा है कि तिरूपति बाला जी मंदिर, भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए 100 करोड़ रूपए दान में देगा।
देखा जा सकता है कि कैसे ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि तिरूपति बाला मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए दान करेगा।
क्या करूँ उन मूर्खो का जो साई पर दान देते है जबकि शिरडी ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण में कुछ नही देगा।
वहीँ तिरुपति मन्दिर देगा ₹1अरब— Devendra Singh Kashyap (@Devendr23235566) November 13, 2019
भव्य राम मंदिर के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम देगा 1 ( एक ) अरब रूपये l तिरुपति बालाजी को प्रणाम करता हु l और मंदिर के राम भक्तोे को भl इस महान दान के लिए अभिनन्दन करता हु l जय बालाजी की जय लिए जय प्रभु श्री राम की जय लिए https://t.co/4VjCTQwo2K
— Kashilal Agarwala (@KashilalAgarwa1) November 12, 2019
तिरुपति बालाजी मंदिर देगा एक अरब रुपये
राम मंदिर के निर्माण के लिए…
जय श्री राम…..
जय जय श्री राम जानकी जय बोलो हनुमान की pic.twitter.com/bOHXRokUIl— सावन श्रीवास्तव (@SawanShrivasta4) November 12, 2019
हनुमान मंदिर ट्रस्ट पटना राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए दान देगा पटना में बाढ़ आने के समय हनुमान मंदिर ट्रस्ट घाटे में था क्या ?
— santosh yadav (@santosh19047839) November 13, 2019
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें News State का लेख मिला। लेख से हमने पाया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए तिरूपति बालाजी मंदिर देगा 1 करोड़ रूपए का दान।
इसी से संबंधित एक जानाकारी और सामने आई है जिसकी जानकारी हमें दैनिक जागरण और News18 के लेख से मिली। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त है। इसके लिए शीर्ष कोर्ट ने केंद्र सरकार को ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद मंदिर बनाने के लिए काफी लोग बड़ी धनराशि देने की घोषणा कर रहे हैं।
10 करोड़ की मदद
बिहार के प्रसिद्ध और राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर ने भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने का निर्णय लिया है। पटना के महावीर सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रस्तावित शासकीय न्यास को दस करोड़ रूपए दिए जाने का ऐलान किया है।
हमारी पड़ताल में हमने तिरूपति बाला जी द्वारा 100 करोड़ रूपए के दान की खबर को गलत पाया है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि तिरूपति बाला जी राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपए का दान करेगा।
Tools Used:
- Google Keywords Search
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)