Authors
Rajneil began his career in Google with Adwords Content Operations, moved to sales and then to Public Policy and Government Affairs. During his tenure at Google, he got a first-person view of content policy, community guidelines, product policy, and other public policy issues. Post his stint at Google, he founded a technology company before establishing Newschecker. He calls himself a product of the internet and mobile era and is determined to combat disinformation online. He looks after the day to day affairs and management of the organisation and does not participate in the editorial decisions of Newschecker.
महाराष्ट्र की राजनीति से लेकर उत्तर प्रदेश में बेकार पड़ी एंबुलेंस तक कौन-सी फेक खबरें इस हफ्तें सोशल मीडिया पर छाई रहीं, पढ़ें हमारे इस वीकेंड रैप में
70000 करोड़ सिंचाई घोटाले के मामले में फंसे अजित पवार को लेकर फैलाया गया भ्रम
महाराष्ट्र राजनीति की खबरों में इन दिनों खूब उलट-पलट देखने को मिली इसी बीच अजित पवार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली खबर भी खूब चर्चित हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक खबर ने खूब तूल पकड़ा जहां यह बताया गया कि साल 1999 को हुए सिंचाई घोटाले में फंसे अजित पवार को ACB ने क्लीन चिट दे दी है।
असल में महाराष्ट्र के एंटी करप्शन ब्यूरो के DG परमबीर सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक सिंचाई घोटाले में कुल 3000 मुक़दमे दर्ज किये गए थे जिनमे से 9 मामलों में ACB ने अजित पवार को शामिल नहीं पाया है।
#WATCH Maharashtra Anti Corruption Bureau (ACB) DG, Parambir Singh: In none of the 9 inquiries that have been closed today, name of Ajit Pawar is figured. No irregularities were found in these 9 inquiries. These are routine inquiries. pic.twitter.com/kme8VOOAsN
— ANI (@ANI) November 25, 2019
ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा दूसरे युवक की निर्मम हत्या करने वाला वीडियो इन दिनों खूब वायरल हुआ, दावा किया गया कि हत्या करने वाला व्यक्ति RSS से ताल्लुक रखने वाले बजरंदल का सदस्य है।
Looking at the world’s atrocities, they are the terrorists of the Hindu terrorist organization RSS and Bajrang Dal who are brutally killing a Muslim.
Show to world Real Face of India. #NorwayAttackOnIslam
pic.twitter.com/4GTxN25Pjm— Ayperi (@AyperiLove) November 24, 2019
जबकि लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल पर प्राप्त वीडियो के मुताबिक शंभू रैगर एक सामान्य नागरिक है, जिसने साल 2017 में इस घटना को अंजाम दिया था। वीडियो में बताया गया है कि शंभू रैगर के पड़ोसियों ने ये बताया कि वह कुछ दिनों से दिमागी रूप से बीमार था। हालांकि इस घटना के बाद शंभू रैगार को जोधपुर जेल में रखा गया है।
NRC लागू होने के बाद त्रिपुरा CM बिप्लब देव का खो सकता है पद!
सोशल मीडिया पर NRC से संबंधित एक खबर बड़ी तेजी शेयर की जा रही है। जहां पोस्ट शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव कहते है कि NRC लागू होने के बाद तो सबसे पहले मैं अपना सीएम पद खो दूँगा।
“If I implement NRC, firstly I will lose my CM Post”, says Biplab Kumar Deb.#Tripura @BjpBiplab @BJPTripura @BJP4India @AmitShah #NRC #Bangladesh pic.twitter.com/5jcjMQWzE2
— G Plus (@guwahatiplus) November 25, 2019
बता दे कि नवभारत टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर साल 2018 को प्रकाशित लेख से पता चला कि ‘बिलाव कुमार देव’ की नागरिकता पर इससे पूर्व भी सवाल उठाये जा चुकें है, जहाँ उन्होंने पहले भी इस पर सफाई देते हुए बताया था कि वह पूर्ण रूप से भारतीय नागरिक हैं साथ ही बताया गया कि विकिपीडिया में उनके जन्म स्थान को लेकर 21 बार बदलाव किये जा चुकें है।
ट्विटर के एक पोस्ट में ‘108’ नंबर वाली कुछ जंग खाई एम्बुलेंस की एक तस्वीर साझा कर बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलवाई गयीं 108 व 102 नंबर की एम्बुलेंस पर रोक लगा दी है, जो अब खड़े-खड़े जंग खा रही है।
घटना मालूम नही किस जिले की है लेकिन है निराशाजनक @yadavakhilesh @juhiesingh @ANINewsUP
हम @AltNews से अपील करते है कि इस खबर की पडताल कर के शाशन प्रसाशन को बताऐं @MediaCellSP @samajwadiparty
धन्यवाद pic.twitter.com/7bdBVUknVo— समाजवादी विचारधारा (@ImranHu41679282) November 26, 2019
जबकि तस्वीर को गौर से देखने पर पता चला कि एम्बुलेंस पर किसी और भाषा में लिखे हुए कुछ शब्दों के साथ एम्बुलेंस पर एक हरी पट्टी में आंध्र प्रदेश सरकार का नाम भी लिखा था। जिससे एम्बुलेंस के आंध्र प्रदेश से होने का पता चला।
फेसबुक पर एक पुलिस अधिकारी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस वाली तस्वीर शेयर की गयी और कहा गया कि ये पटियाला के पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह है जिनका यह कहना है कि जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा वहां कभी किसी हिन्दू को नहीं मारा गया लेकिन जहाँ हिन्दू ज्यादा संख्या में होते है वहां मुस्लिम को जरूर मारा जाता है।
जबकि साल 2017 को ANI के एक ट्वीट में वायरल तस्वीर प्राप्त हुई। ट्वीट में जम्मू कश्मीर के एस.पी परमवीर सिंह प्रेस वार्ता में 12 लोगो की गिरफ्तारी की सूचना दे रहे है।
FIR was lodged y’day. The 12 were identified by videos of incident on social media. Some of them were involved in stone pelting: SSP Sopore pic.twitter.com/WnX1s4uy2b
— ANI (@ANI) October 21, 2017
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Authors
Rajneil began his career in Google with Adwords Content Operations, moved to sales and then to Public Policy and Government Affairs. During his tenure at Google, he got a first-person view of content policy, community guidelines, product policy, and other public policy issues. Post his stint at Google, he founded a technology company before establishing Newschecker. He calls himself a product of the internet and mobile era and is determined to combat disinformation online. He looks after the day to day affairs and management of the organisation and does not participate in the editorial decisions of Newschecker.